विदाई से पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दुल्हन की गई कोरंटिन, शादी समारोह में शामिल लोगों को अब सता रही यह चिंता…

मध्य प्रदेश के सतना में कोरोना ने एक शादी समारोह का मजा फीका कर दिया. दूल्हा-दूल्हन ने शादी के फेरे लिए. पंडित जी ने विध-विधानों के साथ विवाह संपन्न कराया.बारातियों ने धूम-धाम से शादी का आनंद लिया. लेकिन जब दुल्हन की विदाई का मुहुर्त आया तो अचानक हडकंप मच गया. दुल्हन की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अफरातफरी मच गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2020 2:09 PM

मध्य प्रदेश के सतना में कोरोना ने एक शादी समारोह का मजा फीका कर दिया. दूल्हा-दूल्हन ने शादी के फेरे लिए. पंडित जी ने विध-विधानों के साथ विवाह संपन्न कराया.बारातियों ने धूम-धाम से शादी का आनंद लिया. लेकिन जब दुल्हन की विदाई का मुहुर्त आया तो अचानक हडकंप मच गया. दुल्हन की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अफरातफरी मच गई.

सतना जिले से 55 किमी दूर रामनगर गांव में रीना(बदला हुआ नाम) को शादी के कुछ दिनों पहले अपनी सेहत थोड़ी गड़बड़ लगी. बुखार और जुकाम की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसका टेस्ट किया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शादी के दिन तक कोई जांच रिपोर्ट नहीं आई थी. जिसके कारण बिना किसी संकोच के शादी संपन्न हुइ. लेकिन जब विदाई समारोह शुरू होने लगा तो दरवाजे पर स्वास्थ्य विभाग के लोग पहुंच गए.उन्होंने दुल्हन को कोरोना होने की बात बताते हुए जांच रिपोर्ट परिवारजनों को सौंपी.

Also Read: Sarkari Naukri : राजस्थान सरकार ने पूर्व सैनिकों को दी सौगात, सरकारी नौकरियों की अधिकतम आयु सीमा में अब मिलेगी 10 साल की छूट

स्वास्थ्य विभाग के तरफ से इस बात की पुष्टि होते ही बारातियों के बीच हड़कंप मच गया. वहीं इस बात की भी पुष्टि हुई की लडकी के परिवार में तीन अन्य लोग पॉजिटिव हैं. उनकी भी जांच रिपोर्ट साथ में दी गई. वहीं अब शादी में शामिल अन्य लोगों के भी संक्रमित होने की आशंका जताइ जा रही है. जिससे संक्रमण चेन बनने का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने दुल्हन को कोरंटिन कर घर के आगे कोविड-19 का नोटिस भी लगा दिया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version