23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए इंदौर आये वरिष्ठ खेल पत्रकार की होटल में मौत, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गये भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे मैच को कवर करने गये एक वरष्ठ पत्रकार की होटल में मौत हो गयी है. पुलिय जांच कर रही है. डॉक्टरों ने दिल का दौरा पड़ने से मौत की आशंका जतायी है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

इंदौर : अंग्रेजी के एक दैनिक अखबार के वरिष्ठ खेल पत्रकार की इंदौर के एक होटल में मौत हो गयी. चिकित्सकों को पहली नजर में लगता है कि उनकी मौत दिल के दौरे की वजह से हुई है. मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एमपीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि “द हिंदू” के वरिष्ठ उप संपादक (खेल) एस. दिनाकर (57) विजय नगर क्षेत्र के एक होटल के कमरे में सोमवार को बेसुध हालत में मिले और नजदीकी अस्पताल ले जाए जाने पर उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को दिल के दौरे से मौत की आशंका

अधिकारी के मुताबिक चिकित्सकों को पहली नजर में लगता है कि दिनाकर की मौत दिल के दौरे से हुई. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सम्पत उपाध्याय ने कहा कि वह वरिष्ठ खेल पत्रकार की मौत की पूरी जानकारी लेने के बाद ही इस मामले में कोई बयान दे सकेंगे. इस बीच, दिनाकर के एक सहकर्मी ने बताया कि दिनाकर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी स्पर्धा के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच की रिपोर्टिंग की थी और नौ मार्च से शुरू होने वाले चौथे तथा अंतिम टेस्ट के लिए वह अहमदाबाद निकलने की तैयारी कर रहे थे.

चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद जाने वाले थे पत्रकार

सहकर्मी ने बताया कि दिनाकर को मंगलवार सुबह की उड़ान से इंदौर से अहमदाबाद के लिए रवाना होना था. उन्होंने बताया कि दिनाकर के शोकसंतप्त परिवार में उनके बुजुर्ग पिता हैं. क्रिकेट के कवरेज के लिए दुनिया भर में घूम चुके दिनाकर अपनी मौत से पहले इसी खेल के बारे में लिख रहे थे. इंदौर के होलकरकालीन क्रिकेट की विरासत पर केंद्रित उनका अंतिम आलेख उनके निधन की खबर के साथ उनके मीडिया संस्थान ने मंगलवार को प्रकाशित किया.

Also Read: IND vs AUS: इंदौर की पिच को खराब रेटिंग और 3 डिमैरिट अंक के ICC के फैसले को चुनौती दे सकता है BCCI
बीसीसीआई के पूर्व सचिव ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सचिव संजय जगदाले ने दिनाकर को श्रद्धांजलि देते हुए “पीटीआई-भाषा” को बताया, इंदौर के पूर्व होलकर शासकों की क्रिकेट टीम के खेल के आक्रामक अंदाज के बारे में दिनाकर ने सोमवार को ही मुझसे बात की थी. जगदाले ने बताया कि दिनाकर उनके साक्षात्कार के लिए उनसे मिलने आने वाले थे, लेकिन उन्होंने बाद में तय किया कि वह फोन पर ही उनसे बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें