Loading election data...

MP Election: मेडिकल की पढ़ाई में सरकारी स्कूलों के छात्रों को पांच प्रतिशत आरक्षण, शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि जब से नीट के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों में दाखिला शुरू हुआ है, सरकारी स्कूलों के बच्चे डॉक्टर नहीं बन पा रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने योजना लागू करने का निर्णय लिया है जिसके तहत सरकारी स्कूल के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई में पांच फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.

By ArbindKumar Mishra | September 18, 2023 11:15 PM

साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव से पहले राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने एक के बाद एक कई बड़ी घोषणाएं कर चुकी है. शिवराज सरकार ने ताजा घोषणा की है कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई में आरक्षण दिया जाएगा.

मेडिकल की पढ़ाई में सरकारी स्कूलों के छात्रों को आरक्षण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार इस साल से सरकारी स्कूलों के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई में पांच प्रतिशत आरक्षण देगी.

सरकारी स्कूलों के बच्चे डॉक्टर नहीं बन पा रहे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि जब से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों में दाखिला शुरू हुआ है, सरकारी स्कूलों के बच्चे डॉक्टर नहीं बन पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया है जिसके तहत सरकारी स्कूल के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई में पांच फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. इन सीटों पर केवल सरकारी स्कूल के छात्रों को ही दाखिला दिया जाएगा.

नीट में दो सूचियां जारी की जाएगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब तक केवल निजी स्कूलों के छात्र ही नीट पास करते थे, लेकिन अब से दो सूचियां तैयार की जाएंगी, एक सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए और दूसरी निजी स्कूलों के छात्रों के लिए.

Also Read: Exclusive interview: शिवराज सिंह चौहान ने कहा- भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है महिलाओं को सशक्त बनाना

गरीब बच्चों को आगे बढ़ने का मिलना चाहिए मौका

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीब पृष्ठभूमि के बच्चों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री 1857 के विद्रोह के जनजातीय प्रतीक राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के शहादत दिवस के अवसर पर जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. चौहान ने 100 करोड़ रुपये की लागत से आदिवासी रानी दुर्गावती के स्मारक के निर्माण की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि परियोजना का शिलान्यास समारोह पांच अक्टूबर को होगा.

Also Read: राजनाथ सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को बताया राजनीति का धोनी, कहा- अच्छी फिनिश देकर जानते हैं मैच जीतना

हमने जो 14 घोषणाएं की थीं, वो सभी हमने पूरी कर दी : चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1857 के विद्रोह के जनजातीय प्रतीक राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के शहादत दिवस के अवसर पर कहा, मेरी बहनों और भाइयों, 5 अक्टूबर को मैं फिर आऊंगा, तब धूमधाम से रानी दुर्गावती जी का जन्मोत्सव मनाएंगे. उन्होंने आगे कहा, गरीब और जनजातीय भाई-बहनों की जिंदगी बदलने के लिए दो साल पहले हमने जो 14 घोषणाएं की थीं, वो सभी हमने पूरी कर दी हैं.

शहीदों के बलिदान को हम सब कभी भुला न सकेंगे : शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जनजातीय नायक, राजा शंकर शाह जी और कुंवर रघुनाथ शाह जी के साहस व वीरता को इस धरती ने देखा था और इनके बलिदान पर आकाश ने भी खूब आंसू बहाये थे. मातृभूमि के गौरव और सम्मान के लिए प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों के बलिदान को हम सब कभी भुला न सकेंगे. उन्होंने आगे कहा, जनजातीय नायक राजा शंकर शाह जी एवं कुंवर रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की.

Also Read: मंदिर में जेपी नड‍्डा के अगल-बगल यूं बैठे शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version