भोपाल :मध्य प्रदेश में आज शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार है. तकरीबन 100 दिन बाद है रहे इस विस्तार में जहां कई नये चेहरे को मौका दिया गया है.. राजभवन में शपथग्रहण समारोह खत्म हो गया है. मंत्रिमंडल में कई पुराने नेताओं को इस बार शामिल नहीं किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि शिवराज सिंह चौहान के इस मंत्रिमंडल विस्तार में ऐसा पहली बार होगा, जब कांग्रेस से आए दस से अधिक विधायक मंत्री बनेंगे. हीं शपथग्रहण समारोह से पहले बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है, अन्याय के खिलाफ़ छेड़ा गया संघर्ष ही धर्म है.
इन्होंने ली शपथ– गोपाल भार्गव(कैबिनेट), विजय शाह (कैबिनेट), जगदीश देवड़ा (कैबिनेट), प्रेम सिंह पटेल (कैबिनेट), यशोधरा राजे (कैबिनेट), भूपेन्द्र सिंह (कैबिनेट), अरविंद सिंह भदोरिया (कैबिनेट), एदल सिंह कंसाना (कैबिनेट), ओपी सकलेचा (कैबिनेट मंत्री), विश्वास सारंग (कैबिनेट मंत्री), प्रभुराम चौधरी(कैबिनेट), इमरती देवी(कैबिनेट), प्रद्युम्न सिंह तोमर (कैबिनेट), महेंद्र सिसोदिया (कैबिनेट) सहित 28 मंत्री शामिल हैं.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस से आए तकरीबन 12 नेताओं को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जाएगा. इन नेताओं में सिंधिया खेमे से 8 मंत्री शामिल हैं, जबकि सिंधिया गुट के ही दो मंत्री शपथ ले चुके हैं. वहीं कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए एंदल सिंह कंसाना, बिसाहू लाल और हरदीप डंग को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
ग्वालियर चंबल पर फोकस– बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार में ग्वालियर चंबल पर अधिक फोकस किया गया है. विस्तार में इस क्षेत्र से आने वाले सबसे अधिक नेताओं को मौका मिल सकता है. दरअसल, इसके पीछे 24 सीटों पर होने वाला उपचुनाव को कारण माना जा रहा है.
सिंधिया होंगे शपथग्रहण में शामिल– शिवराज कैबिनेट विस्तार समारोह में बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे. सिंधिया ने कल इस बारे में ट्वीट कर बताया कि वे भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. सिंधिया के अलावा शपथग्रहण समारोह में पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हो सकते हैं.
Posted By : Avinish kumar mishra