MP News : मध्यप्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच हुए मुलाकात के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि उपचुनाव के बाद नेताओं के बीच मुलाकात में मंत्रिमंडल गठन को लेकर बातचीत हुई. वहीं अब ये मुलाकात एक दूसरे कारण से भी चर्चा में आ गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्यप्रदेश के सीएम से मिलने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को 40 मिनट का इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद सीएम शिवराज और सिंधिया के बीच करीब 10 मिनट ही बातचीत हुई. इस मुलाकात पर अब कांग्रेस हमलावर है.
कांग्रेस ने बोला हमला- इस मामले पर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है. एमपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया से- शिवराज मिले सिर्फ़ 10 मिनट, इंतज़ार कराया 40 मिनट..!उसूलों पर आँच सहना लाचारी है, अभी तो आगे बहुत ख़ातिरदारी है.’
सिंधिया बोले- सीएम शिवराज से मुलाकात के बाद सिंधिया ने भी बयान दिया. उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार की बात को खारिज कर दिया. माना जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट विस्तार के बाद एमपी में मंत्रिमंडल विस्तार होगा.
Posted By : Avinish Kumar Mishra