16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत रविदास जयंती पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, भोपाल में विकसित होगा ग्लोबल स्किल पार्क

भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली शामिल हुए. संत रविदास जयंती के अवसर पर जिला, विकासखंड और 22,710 ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए.

भोपाल : संत रविदास जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्लोबल स्किल पार्क विकसित करने का ऐलान किया है. भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली शामिल हुए. संत रविदास जयंती के अवसर पर जिला, विकासखंड और 22,710 ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान अनुसूचित जाति के प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकास के लिए स्वीकृति-पत्र भी सौंपे गए.

भोपाल में स्थापित होगा ग्लोबल स्किल पार्क

संत रविदास जयंती के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज में सभी के कल्याण की भावना भाई और उसी दिशा में हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि भोपाल में बन रहे ग्लोबल स्किल पार्क का नाम संत रविदास जी के नाम पर रखा जाएगा.

संत रविदास स्वरोजगार योजना में 25 लाख तक लोन

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के प्रयास करेगी कोई भी भूखा न रहे इसके लिए दीनदयाल रसोई का विस्तार किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संत रविदास स्वरोजगार योजना की घोषणा भी की. योजना के अंतर्गत 25 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसका 5 फीसदी ब्याज सरकार भरेगी.

नवाचार के लिए 2 करोड़ का अनुदान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना प्रारंभ कर रही है, जिसमें अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार, कौशल उन्नयन, नवाचार के लिए 2 करोड़ तक का अनुदान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना भी हम प्रारंभ करेंगे, जिसमें कम लागत के उपकरण और पूंजी की आवश्यकता होने पर सरकार एक लाख तक का लोन सरकार उपलब्ध कराएगी.

Also Read: शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की कर्जमाफी का किया ऐलान, मध्य प्रदेश में लागू हुआ पेसा अधिनियम
स्कूल खोलने के लिए जमीन और आर्थिक सहायता

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अनुसूचित जाति बहुल जिलों में जहां ज्यादा आवश्यकता होगी, ऐसे स्थानों पर संत रविदास सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे सार्वजनिक कार्यक्रम व्यवस्थित हो सकें. समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से कार्य करेगी. संत रविदास मंदिरों का आवश्यकता अनुसार जीर्णोद्धार किया जाएगा. सामाजिक संस्थाओं को स्कूल खोलने के लिए भूमि और आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें