Loading election data...

शिवराज सिंह चौहान ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की

Shivraj Singh Chouhan, Tirupati Balaji Temple: भोपाल/तिरुपति (आंध्र प्रदेश) : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना की. मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में फिर से सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री अपने पहले आध्यात्मिक दौरे पर अपनी पत्नी एवं अन्य लोगों के साथ शुक्रवार रात यहां पहुंचे.

By Agency | June 27, 2020 5:08 PM

भोपाल/तिरुपति (आंध्र प्रदेश) : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना की. मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में फिर से सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री अपने पहले आध्यात्मिक दौरे पर अपनी पत्नी एवं अन्य लोगों के साथ शुक्रवार रात यहां पहुंचे.

चेहरे पर मास्क लगाये श्री चौहान अपने परिवार के साथ शनिवार (27 जून, 2020) की सुबह मंदिर पहुंचे और भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की. मंदिर पहुंचने के बाद, श्री चौहान का मंदिर के शीर्ष अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें मंदिर के गर्भगृह तक ले गये.

लोगों के लिए 11 जून से मंदिर दोबारा खुलने के बाद इस प्राचीन मंदिर में आने वाले श्री चौहान पहले राजनीतिक व्यक्ति हैं. कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते यह मंदिर ढाई महीने से ज्यादा वक्त तक बंद रहा था.

Also Read: शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के कल्याण एवं विकास के लिए बनाया प्रवासी श्रमिक आयोग

पर्वतीय स्थल से रवाना होने से पहले मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर से विनती की कि वह अपना आशीर्वाद देश को दें, जो इस वक्त कोविड-19 के बढ़ते मामलों और सीमा पर जारी तनाव के चलते मुश्किल दौर से गुजर रहा है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version