14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस की जांच के लिए नमूने लेने गये स्वास्थ्य दल पर पथराव

मध्यप्रदेश में महू के निकट एक गांव में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों के नमूने लेने गये स्वास्थ्य दल पर कथित रूप से शनिवार दोपहर को ग्रामीणों ने पथराव किया

महू (मध्यप्रदेश) : मध्यप्रदेश में महू के निकट एक गांव में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों के नमूने लेने गये स्वास्थ्य दल पर कथित रूप से शनिवार दोपहर को ग्रामीणों ने पथराव किया. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस ने बताया कि वह इंदौर जिले के महू तहसील के अंतर्गत जाफराबाद गांव में हुई इस घटना की जांच कर रही है.

मानपुर पुलिस थाना प्रभारी हितेन्द्र राठौड़ ने बताया, ”स्वास्थ्य टीम पर हमला करने के बारे में शिकायत मिली है और इसकी विस्तृत जांच जारी है.” वहीं, मानपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने वाली स्वास्थ्य दल की प्रभारी प्रभा ने बताया कि जाफराबाद गांव के अयोध्या वार्ड के एक निवासी की शुक्रवार को मौत हुई थी और शनिवार को आयी उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.

Also Read: Corona Virus : उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 22 और मौतें, संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार

प्रभा ने बताया कि इसके बाद स्वास्थ्य दल मृतक के परिवार के सदस्यों के नमूने लेने गांव पहुंचा. इसके अलावा, दल यह भी पता लगाना चाहता था कि किसके सपंर्क में आने से व्यक्ति संक्रमित हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान गांव का एक व्यक्ति उनके पास आया और दल को अपशब्द कहने लगा और अन्य लोगों के साथ मिलकर पथराव भी किया.

प्रभा ने बताया, ”हम सभी ने शिकायत में हस्ताक्षर किये हैं और अपने बयान पुलिस में दर्ज करवा दिये हैं. हम इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई चाहते हैं, क्योंकि यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो हमें फील्ड ड्यूटी करने में बहुत परेशानी होगी.

Posted by : Amlesh Nandan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें