Cats and Dogs: कुनो में चीतों की रक्षा करेगा सुपर स्निफर डॉग स्क्वायड, इस तरह दी जा रही है ट्रेनिंग
Cats and Dogs: नामीबिया से आये चीतों को शिकारियों से बचाने के लिए सुपर स्निफर डॉग स्क्वायड को तैयार किया जा रहा है. आईटीबीपी के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर में जर्मन शेफर्ड ब्रीड की इलू समेत अन्य 6 डॉग्स की ट्रेनिंग जारी है. 7 महीनों की ट्रेनिंग के बाद ये तैयार हो जाएंगे.
Cats and Dogs: कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आये चीतों को शिकारियों से बचाने के लिए सुपर स्निफर डॉग स्क्वायड को तैयार किया जा रहा है. ये प्रशिक्षित डॉग्स चीतों की शिकारियों से सुरक्षा करेंगे. कुनो में शिकारियों से चीतों की रक्षा के लिए सुपर स्निफर डॉग स्क्वायड को हरियाणा के पंचकूला में विशेष ट्रेनिंग दी जा रही हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबित, शिकारियों से चीतों को बचाने के लिए जर्मन शेफर्ड ब्रिड की एक कुतिया ईलू को कमांडो बनाया गया है.
तैयार किया जा रहा है सुपर स्निफर डॉग स्क्वायड: एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आईटीबीपी (ITBP) के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर में इलू समेत अन्य 6 डॉग्स की ट्रेनिंग जारी है. करीब सात महीनों की ट्रेनिंग के बाद ये नामीबिया से आये चीतों की शिकारियों से सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएंगे. इनकी ट्रेनिंग दो चरणों में होगी. पहले 3 महीने बेसिक ट्रेनिंग होगी इसके बाद उन्हें चार महीने की हायर ट्रेनिंग दी जाएगी. बता दें, जिन कुत्तों को ट्रेनिंग दी जा रही है उन्हें अलग-अलग टाइगर रिजर्व से लाया गया है.
ऐसी होगी ट्रेनिंग: चीतों की सुरक्षा में तैनात होने वाले सुपर स्निफर डॉग स्क्वायड को कई अलग-अलग तरीकों से ट्रेनिंग दी जाएगी. 7 महीने की ट्रेनिंग के दौरान सुपर स्निफर स्क्वायड को अलग-अलग जानवरों की खालों, हड्डियों और अन्य चीजों की पहचान कराई जाएगी. हालांकि सबसे बड़ी जिम्मेदारी इलू की होगी. बता दें इलू अभी 5 महीने की है, उसके सुपर स्निफर डॉग स्क्वायड का कमांडो बनाया गया है.
बड़े काम आते हैं स्निफर डॉग: बड़े-बड़े जंगलों में शिकारी कहां घात लगाकर जानवरों का शिकार कर लेते हैं यह पता लगाना बहुत मुश्किल काम है. ऐसे में ये स्निफर डॉग बहुत काम आते है. ये सूंघकर भी शिकारियों का पता लगा सकते हैं. इसके लिए इस कुत्तों को अलग-अलग जानकरों के खाल की पहचान कराई जा रही है. जैसे ही इन्हें किसी शिकारियों या किसी मृत जानवर की बू मिलेगी ये तुरंत अलर्ट कर देंगे.
Also Read: विधायकों को बांट रही बीजेपी-कांग्रेस, सीएम भगवंत मान का बड़ा आरोप, कहा- पंजाब में ऑपरेशन लोटस फेल