Tamil nadu Helicopter Crash: पंचतत्व में विलीन हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, छोटे बेटे ने दी मुखाग्नि
Tamil Nadu Chopper Crash: ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का भोपाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. भोपाल के बैरागढ़ श्मशान घाट पर वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को उनके भाई और बेटे ने मुखाग्नि दी.
तमिलनाडु के कन्नूर में हुए चॉपर क्रैश (Tamil Nadu Chopper Crash) में बचे एकमात्र ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का निधन बुधवार को हो गया था. जिसके बाद आज भोपाल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. भोपाल के बैरागढ़ श्मशान घाट पर वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को उनके भाई और बेटे ने मुखाग्नि दी. मौके पर ग्रुप कैप्टन के परिजनों के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बड़ी संख्या में लोगों मौजूद रहें.
बता दें कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बाद कल यानी गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर वायुसेना के विमान से बेंगलुरु से भोपाल पहुंचाया गया था. भोपाल पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था. वहीं, आज राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई. वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरुण सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया. इस दौरान उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी.
हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए थे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह
दरअसल तमिलनाडु के कन्नूर में 8 दिसंबर को चॉपर क्रैश हादसे में 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई थी. इस विमान में देश के पहले सीडीएस जनरल विपन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 11 दूसरे सैन्य कर्मियों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए थे. इनका इलाज बेंगलुरु के सैनिक अस्पताल में चल रहा था. वहीं, बुधवार सुबह उनका निधन हो गया था. आपको बता दें तमिलानाडु के नीलगिरि पहाड़ियों में हुआ ये हादसा इतना भयानक था कि हादसे में मारे गए कई लोगों की पहचान करना भी मुश्किल था. हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि इसके पीछे क्या वजह थी.