Madhya Pradesh: फिर जगदीशपुर के नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का यह गांव, जानिए किसने किया था इस्लामनगर

करीब तीन दशक पहले से इस्लामनगर का नाम वापस जगदीशपुर करने की कवायद की जा रही थी. इसके लिए 1993 में एक प्रतिवेदन किया गया था. साल 2008 में भी एक प्रतिवेदन दिया गया था. लेकिन उस समय सरकार से एनओसी नहीं मिल पाई थी.

By Pritish Sahay | February 2, 2023 4:48 PM
an image

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोकाल के एक गांव का नाम अब बदल गया है. एमपी सरकार ने इस्लामपुर गांव का तत्काल प्रभाव से नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया है. हालांकि पहले इस गांव का नाम जगदीशपुर ही था, और तीन दशक से इस गांव के लोग नाम बदलने की कवायद में लगे थे. गौरतलब है कि भारत में शासन करन के दौरान मुगलों ने इसका नाम जगदीशपुर से बदलकर इस्लामनगर कर दिया था.

खत्म हुआ 308 साल का इंतजार: गौरतलब है कि बीते 308 साल पहले मुगल काल में इस गांव का नाम जगदीशपुर था. लेकिन मुगल शासक औरंगजोब के शासन काल में उसके एक सैनिक दोस्त खान ने साजिश रचकर जगदीशपुर के राजा की हत्या कर दी, और जगदीशपुर पर कब्जा कर लिया. इसके बाद उसने जगदीशपुर का नाम भी बदलकर इस्लाम नगर कर दिया.

30 साल बाद फिर मिला नाम वापस: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब तीन दशक पहले से इस्लामनगर का नाम वापस जगदीशपुर करने की कवायद की जा रही थी. इसके लिए 1993 में एक प्रतिवेदन किया गया था. साल 2008 में भी एक प्रतिवेदन दिया गया था. लेकिन उस समय सरकार से एनओसी नहीं मिल पाई थी.

इसके बाद 2014 में एक बार फिर एनडीए सरकार से एनओसी की मांग की गई, इसके बाद 2023 में सरकार की ओर से एनओसी जारी की गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव में रहने वाले हिन्दू के साथ मुस्लिम समाज भी गांव का नाम जगदीशपुर करने के पक्ष में है. 

Exit mobile version