मध्य प्रदेश: ग्वालियर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के दौरान बड़ा हादसा, क्रेन टूटने से तीन की मौत, CM ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के दौरान तिरंगा झंडा लगाते वक्त फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन की क्रेन टूट गई. इस घटना में 3 लोगों की जान चली गई है, जबकि 3 लोग घायल हो गए.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक हादसा हुआ. जहां राष्ट्रीय ध्वज (National flag) लगाने के समय फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन टूट गई. इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए.
हादसे के बाद मौके पर तीख पुकार निकल गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस को बताया और घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भेजा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.
मीडिया खबरों के मुताबिक ये हादसा ग्वालियर जिले के महाराज बाड़ा इलाके में घटित हुआ. जब क्रेन की मदद से पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग (Post Office building) पर तिरंगा झंडा लगाया जा रहा था. तभी अचानक ये प्लेटफॉर्म टूट गया और नगर निगम के कर्मी गिर गए. इस हादसे में 3 कर्मचारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बता दें कि जिस दौरान ये हादसा हुआ, उस वक्त क्रेन की हाइड्रॉलिक मशीन का प्लेटफॉर्म लगभग 60 फीट की ऊंचाई पर था.
गौरतलब हैं कि, स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मौके पर ग्वालियर की ऐतिहासिक इमारतों पर तिरंगा फहराने की परंपरा है. इसी परंपरा के मद्देनजर क्रेन के जरिए झंडा लगाया जा रहा था. तभी यह हादसा हुआ. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुखमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन और 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 14, 2021
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
घटना को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘ग्वालियर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के दौरान क्रेन में हुए हादसे में कुछ लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. कुछ लोगों कर घायल होने की जानकारी मिली. पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस पूरे मामले की जांच हो और दोषियों पर कार्यवाही हो.’
ग्वालियर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के दौरान क्रेन में हुए हादसे में कुछ लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ व कुछ लोगों कर घायल होने की जानकारी मिली।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 14, 2021
पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ।
ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।
Posted By Ashish Lata