एमपी की ‘मोहन यादव सरकार’ में होंगे दो डिप्टी सीएम, जानिए राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा का सियासी सफर
यूपी की तर्ज पर एमपी में भी दो डिप्टी सीएम होंगे. बीजेपी आलाकमान ने जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. दोनों नेताओं में राजेंद्र शुक्ला को विंध्य में बीजेपी का ब्राम्हण चेहरा तो जगदीश देवड़ा की अनुसूचित जाति के लोगों पर मजबूत पकड़ मानी जाती है.
MP New Government: मध्य प्रदेश में कई दिनों के सस्पेंस को खत्म करते हुए बीजेपी ने प्रदेश की कमान विधायक मोहन यादव को सौंप दी है. राजधानी भोपाल में विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी ने यह ऐलान कर दिया. इसके साथ ही प्रदेश में दो डिप्टी सीएम के नाम पर भी पार्टी ने मुहर लगाई है. मध्य प्रदेश में जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया गया है. बता दें बीजेपी ने प्रदेश विधानसभा चुनाव में 163 सीट जीतकर प्रदेश में दूसरी बार सरकार बना रही है. बीजेपी ने चुनाव से पहले किसी मुख्यमंत्री चेहरे को पेश नहीं किया था.
राजेंद्र शुक्ला का परिचय
यूपी की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी बीजेपी दो डिप्टी सीएम बना रही है. एक राजेंद्र शुक्ला हैं जो रीवा से विधायक हैं. राजेंद्र शुक्ला की राजनीतिक पारी काफी लंबी है. छात्र जीवन से ही उन्होंने राजनीति में कदम रख दिया था और 1986 में छात्रसंघ अध्यक्ष बने थे. इसके बाद 1998 में रीवा से बीजेपी के टिकट पर पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि वो कांग्रेस उम्मीदवार से हार गये थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने रीवा सीट से हार का बदला लिया और पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे.
निभा चुके हैं कई अहम जिम्मेदारी
राजेंद्र शुक्ला शिवराज सिंह, उमा भारती, बाबूलाल गौर की सरकार में कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वो रीवा से अब तक पांच बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच चुके हैं. सबसे बड़ी बात की राजेंद्र शुक्ला विंध्य में बीजेपी के बड़ा चेहरा माने जाते हैं. सबसे पहले उमा भारती की सरकार में उन्हें पर्यावरण राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार मिला था. इसके बाद शिवराज सरकार जैव विविधता/जैव प्रौद्योगिकी और खनिज संसाधन समेत अन्य मंत्रालयों का जिम्मा संभाला था.
जगदीश देवड़ा का 1 का सियासी सफर
मध्य प्रदेश के दूसरे डिप्टी सीएम मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से विधायक जगदीश देवड़ा हैं. जगदीश देवड़ा भी छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं. वो छात्र संघ का अध्यक्ष भी रहे हैं. देवड़ा मध्य प्रदेश की अनुसूचित जाति से वास्ता रखते हैं. समाजसेवी होने के साथ-साथ यह पेशे से अधिवक्ता रहे हैं. देवड़ा बीजेपी में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. इनकी अनुसूचित जाति के लोगों पर मजबूत पकड़ मानी जाती है.
सात बार विधायक रह चुके हैं जगदीश देवड़ा
जगदीश देवड़ा ने राजनीति में लंबी पारी खेली है. मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में तीन बार मंत्री रहकर कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. प्रदेश के तेज तर्रार बीजेपी नेताओं में जगदीश देवड़ा की गिनती होती है. मध्य प्रदेश के मालवी इलाके में इनकी मजबूत पकड़ है.
Also Read: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान की बारी, कल विधायक दल की बैठक, बड़ा सवाल.. कौन बनेगा सीएम