8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश के इंदौर, रीवा एवं उज्जैन संभागों में भारी बारिश की चेतावनी

Madhya Pradesh Weather Forecast : भोपाल : मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि मध्य प्रदेश के इंदौर, रीवा एवं उज्जैन संभागों सहित कुछ अन्य इलाकों में अगले 24 घंटे में भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी जीडी मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश के इंदौर, रीवा एवं उज्जैन संभागों के जिलों में तथा उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सीहोर, होशंगाबाद, गुना एवं अशोकनगर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा या अति भारी वर्षा हो सकती है.

Madhya Pradesh Weather Forecast : भोपाल : मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि मध्य प्रदेश के इंदौर, रीवा एवं उज्जैन संभागों सहित कुछ अन्य इलाकों में अगले 24 घंटे में भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी जीडी मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश के इंदौर, रीवा एवं उज्जैन संभागों के जिलों में तथा उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सीहोर, होशंगाबाद, गुना एवं अशोकनगर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा या अति भारी वर्षा हो सकती है.

Also Read: दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया जवाब : एक जंगल में एक ही शेर रहता है

उन्होंने कहा कि इन इलाकों में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बिजली चमकने एवं बिजली गिरने का अनुमान भी है. मिश्रा ने बताया कि इसके अलावा भोपाल, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में वर्षा हो सकती है.

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, रीवा, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर और सागर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गयी. मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बिछिया में 8 सेंटीमीटर, अनूपपुर में 7 सेंटीमीटर, परसवाड़ा में 6 सेंटीमीटर, इंदौर में 5 सेंटीमीटर और मुंगावली एवं कटनी में चार-चार सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी.

Also Read: Lockdown impact : एमपी टाइगर फाउंडेशन ने 71 लाख रुपये किये जमा, गाइड, चालक और श्रमिकों को मिली मदद

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें