मध्य प्रदेश में कोरोना के अब तक 263 मामले आए सामने, मौत की संख्या पहुंची 18 पर

मध्य प्रदेश कोरोना के 263 मामले सामने आए हैं, वहीं इससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18 हो गयी है

By Sameer Oraon | April 7, 2020 2:02 PM
an image

पूरे देश में कोरोना बेहद तेजी से फैलते जा रहा है, इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हर चौथे दिन कोरोना पॉजिटिव का केस देश में दोगुणा होता जा रहा है. कोरोना से महाराष्ट्र जहां सबसे ज्यादा प्रभावित है तो मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. जो कि कोरोना से मरने वाले राज्य में तीसरे नंबर पर है.

जहां पर अब तक कोरोना के 263 मामले सामने आए हैं, वहीं इससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18 हो गयी है, वहीं अगर हम इससे ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 16 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं, लेकिन जिस तरह से यहां पर मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं वो वाकई चौंकाने वाले हैं महज 12 घंटे के अंदर मध्य प्रदेश के इंदौर में 4 लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि इंदौर में पहली बार 11 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.

मध्य प्रदेश के किस जगह से कितने मामले

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 263 पहुंच गई है. भोपाल में 63, इंदौर में 151, ग्वालियर में 2, जबलपुर में 8, शिवपुरी में 2, उज्जैन में 8, खरगोन में 4, मुरैना में 12, छिंदवाड़ा में 2, बड़वानी में 3, बैतूल में 1, विदिशा में 1 और बाकी अन्य जगहों पर हैं.

मध्य प्रदेश के किस जगह से कितने मरीज ठीक हुए

मध्य प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 16 हो गयी है, जिसमें इंदौर से 11 भोपाल से 2 और जबलपुर से 3 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं.

सुरक्षा करने वाले ही खुद हो रहे हैं इस महामारी का शिकार

कहा जाता है डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं लेकिन जिस राज्य में बचाने वाला खुद बीमार हो जाए तो उस राज्य की स्थिति समझ ही सकते हैं, जहां पर स्वास्थ्य विभाग के 29 अफसर कोरोना से पीड़ित हैं, खुद राज्य की मुख्य स्वास्थ्य सचिव पल्लवी जैन इसका शिकार हुई, इसके अलावा 2 और आईएएस अफसर भी इसका शिकार हुए हैं , इसके अलावा 7 पुलिस वाले भी इसके चपेट में आ चुके हैं.

क्या क्या कदम उठाए जा चुके हैं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कोरोना वायरस को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया था. इसके साथ ही साथ गरीब परिवारों को भोपाल और जबलपुर जिलों में उचित मूल्य की दुकानों से वितरित होने वाला राशन मुफ़्त दिए जाने के निर्देश.

उज्जैन के महाकालेश्वर में आम लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया है.

Exit mobile version