Madhya Pradesh: अस्पताल जाने के दौरान महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म, जानिए कैसा है उनका स्वास्थ्य?

Madhya Pradesh : एंबुलेंस में महिला के साथ गए डॉ. संदीप मारन ने कहा कि यात्रा के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई और उसने भोपाल से करीब 20 किलोमीटर दूर मंडीदीप के पास तीन बच्चों को जन्म दिया. मारन ने कहा कि मां और उसके तीन नवजात लड़कों को सुल्तानिया अस्पताल ले जाया गया.

By Aditya kumar | February 18, 2023 3:57 PM

Woman Gave Birth Three Children In Ambulance: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में अस्पताल ले जाते समय 24 वर्षीय महिला ने एंबुलेंस में तीन बच्चों को जन्म दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि पिपलिया गोली गांव की ज्योति बाई को शुक्रवार शाम पेट दर्द की शिकायत के बाद पहले गोहरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में हालत बिगड़ने पर उसे शासकीय एंबुलेंस सेवा से भोपाल के राजकीय सुल्तानिया अस्पताल भेजने के लिए कहा गया.

भोपाल से करीब 20 किलोमीटर दूर मंडीदीप के पास तीन बच्चों को जन्म दिया

एंबुलेंस में महिला के साथ गए डॉ. संदीप मारन ने कहा कि यात्रा के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई और उसने भोपाल से करीब 20 किलोमीटर दूर मंडीदीप के पास तीन बच्चों को जन्म दिया. मारन ने कहा कि मां और उसके तीन नवजात लड़कों को सुल्तानिया अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

Also Read: Bhiwani incident: पुलिस टीम भिवानी घटना स्थल पर पहुंची, ओवैसी ने कहा- क्या PM और गृह मंत्रालय घटना पर बोलेंगे?

पिपलिया गोली गांव की रहने वाली है ज्योति बाई

एक अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के एक अस्पताल ले जाते समय एक 24 वर्षीय महिला ने एंबुलेंस में तीनों बच्चों को जन्म दिया. पिपलिया गोली गांव की ज्योति बाई को शुक्रवार की शाम पेट दर्द की शिकायत के बाद पहले गोहरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हालांकि, उसकी हालत बिगड़ती गई, स्वास्थ्य केंद्र ने उसे सरकार की 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा भोपाल के राजकीय सुल्तानिया अस्पताल में भेजने के लिए कहा.

Next Article

Exit mobile version