झारखंड: राजकीय माघी पूर्णिमा मेले का उद्घाटन 24 फरवरी को, गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु

Maghi Purnima: झारखंड के साहिबगंज जिले में 24 फरवरी को राजकीय माघी पूर्णिमा मेले का उद्घाटन किया जाएगा. पूर्णिमा पर श्रद्धालु गंगा में स्नान करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | February 23, 2024 10:01 PM

राजमहल, साहिबगंज: राजकीय माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima) मेले का उद्घाटन 24 फरवरी को मंत्री बादल पत्रलेख व मिथिलेश कुमार ठाकुर करेंगे. पूर्णिमा पर श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे. शुक्रवार से ही आदिवासी समाज के सफाहोड़ व विदिन समाज के लोग अपने धर्मगुरु के साथ मेला क्षेत्र स्थित अपने अखाड़ा में पहुंच चुके हैं. विदिन समाज के माध्यम से धर्मगुरु अभिराम मरांडी व भुगलू मरांडी के माध्यम से मांझी स्थान व जाहेर स्थान के साथ बड़ा अखाड़ा बनाया गया है. इसमें कई राज्यों के श्रद्धालु भी पहुंचे हैं. धर्मगुरु के साथ एक जत्था शुक्रवार को पहुंच गया. वे गंगा तट पर बने मांझी स्थान में पूजा-अर्चना करते हुए अखाड़ा में पहुंचे. धर्मगुरु ने बताया कि विदिन समाज के अनुयायी शनिवार 24 फरवरी को पूर्णिमा पर गंगा स्नान करेंगे. वहीं, सफाहोड़ समाज के माध्यम से छोटा बड़ा 50 से अधिक अखाड़ा लगाये गये हैं. सफाहोड़ आदिवासी भी अपने धर्म गुरुओं के साथ पहुंचे हैं. शुक्रवार से ही गंगा स्नान शुरू हुआ है, जो बारी-बारी से अगले सोमवार तक चलेगी.

मंत्री बादल व मिथिलेश ठाकुर करेंगे माघी मेले का उद्घाटन
राजकीय माघी पूर्णिमा मेले की तैयारी का शुक्रवार को डीसी हेमंत सती व एसपी कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. जिला प्रशासन के पदाधिकारी ने मेला क्षेत्र के सभी बैरियर, गंगा घाट व मेला क्षेत्र का निरीक्षण किये. डीसी ने स्वच्छता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पंचायत प्रशासक को साफ-सफाई रखने का आवश्यक निर्देश दिया. सिंघीदलान परिसर में बने कंट्रोल रूम का जायजा लिया. कंट्रोल रूम से मेला क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा की गतिविधि की जांच की गयी. पदाधिकारियों ने बताया कि 24 फरवरी को दिन के 11 बजे दिन मेले का उद्घाटन सूबे के मंत्री बादल पत्रलेख व मिथिलेश ठाकुर करेंगे. पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं के ठहरने एवं सुरक्षा से संबंधित सभी मानकों की जांच की.

Magh Purnima 2024 पर करें ये काम, प्राप्त होगी धन की देवी लक्ष्मी की कृपा

असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर
अनुमंडल कार्यालय में डीसी ने सभी दंडाधिकारी व एनडीआरएफ की टीम सहित आपदा मित्रों के साथ बैठक कर गंगातट में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा को लेकर निर्देश दिया. एसपी के माध्यम से मेला के दौरान सभी प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी को बैरियर पर बड़े वाहनों को रोकने एवं मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है. मौके पर एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बीडीओ उदय सिन्हा सीओ अशोक कुमार सिन्हा, बीडीओ उधवा विशाल कुमार पांडे आदि मौजूद थे.

मेला क्षेत्र में 32 स्थलों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व जवान
राजकीय माघी की पूर्णिमा मेला में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए विभिन्न गंगा घाटों के अलावा मेला क्षेत्र, बैरियर व कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन की संयुक्त आदेश में 32 स्थलों का चयन कर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसमें पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे. वहीं 15 गश्ती दल बनाये गये हैं, जो पैदल व नौका के माध्यम से अलग-अलग होकर मेला क्षेत्र व गंगा तट की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. एसआइआरबी के क्यूआरटी एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के साथ व रैप के जवान पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा के साथ मेला क्षेत्र में मूवमेंट करेंगे. 24 घंटे की ड्यूटी विभाजित की गयी है. पुलिस सहायता केंद्र व महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष से दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की निगरानी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version