Maharashtra Politics: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने केंद्र पर हमला किया है. राउत ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल पहले से ज्यादा खतरनाक हो गये हैं. राउत ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लगता है कि पीएम मोदी को केजरीवाल से डर लगता है, और अब केजरीवाल और भी खतरनाक हो गये हैं. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल अब जेल से ही काम कर रहे हैं. ऐसे में लोग उनकी बात ज्यादा सुनेंगे.
संजय राउत ने किया ट्वीट
सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर संदय राउत ने लिखा कि भारत गठबंधन दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विरोध रैली का आयोजन कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम सभी रैली में शामिल होंगे. राउत ने कहा कि पीएम मोदी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल जेल से ही सरकार चला रहे हैं तो लोग अब उनकी बात ज्यादा सुनेंगे और उनका समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि यहां तक कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी जो नेता जेल गए वे ज्यादा मजबूत होकर बाहर आए.
विपक्ष कर रहा है दिल्ली में महारैली
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली की कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है. केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के नेताओं में भी जबरदस्त आक्रोश है. गठबंधन के नेताओं ने फैसला किया है कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में मेगा रैली का आयोजन किया जाएगा. रैली में इंडिया गठबंधन के कई नेता जुटेंगे
दिल्ली शराब घोटाला मामले में केजरीवाल हैं आरोपी
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था. केजरीवाल पर आबकारी नीति से जुड़े एक धनशोधन मामले की ईडी जांच कर रही है. इससे पहले ईडी ने कई बाद सीएम केजरीवाल को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. वहीं गिरफ्तारी के बाद ईडी ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया.
केजरीवाल से मुलाकात का समय
फिलहाल उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और निजी सहायक बिभव कुमार को हर दिन शाम छह से सात बजे के बीच आधे घंटे के लिए मिलने की अनुमति दी गई है. इस अवधि का शेष आधे घंटे का समय केजरीवाल के वकीलों को उनसे मिलने के लिए दिया गया है. भाषा इनपुट के साथ