समीर वानखेड़े पहनते हैं लाखों के कपड़े और घड़ी, आर्मी बनाकर करते हैं उगाही, पढ़ें नवाब मलिक के 10 बड़े आरोप
नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज यानी मंगलवार को एक पीसी की. जिसमें उन्होंने समीर वानखेड़े की ईमानदारी पर सवाल उठाया.
Nawab Malik vs Sameer Wankhede: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के बीच का विवाद गहराता जा रहा है. नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज यानी मंगलवार को एक पीसी की. जिसमें उन्होंने समीर वानखेड़े की ईमानदारी पर सवाल उठाया.
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर जबरदस्त उगाही करने का आरोप लगया है. उन्होंने कहा है कि वो लाखों के कपड़े और घड़ी पहनते हैं. उन्होंने कहा की समीर वानखेड़े पीएम मोदी से भी महंगे कपड़े पहनते हैं. उनकी शर्ट की कीमत 50 हजार होती है और घड़ी की कींमत 70 लाख. इसके अलावा भी नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाये हैं.
-
10 करोड़ के कपड़े पहनते हैं समीर वानखेड़े
-
समीर वानखेड़े 70 हजार रुपये की शर्ट पहनते हैं.
-
उनकी घड़ी की कीमत 50 लाख रुपये है.
-
उनके जूते ढ़ाई लाख रुपये के हैं
-
पीएम मोदी से भी महंगे कपड़े पहनते हैं समीर वानखेड़े
-
समीर वानखेड़े की पेंट 1 लाख रुपये की होती है.
-
मैं अभी भी इस बात पर कायम हूं कि समीर वानखेड़े ने वसूली की है.
-
एनसीबी में समीर वानखेड़े ने बना रखी है प्राइवेट आर्मी
-
इसके अलावा नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर फर्जीवाडा कर नौकरी लेने का भी आरोप लगाया है.
-
आर्यन खान ड्रग केस में पैसों की मांग की गई है.
वहीं, नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सावन के अंधे को हरियाली ही दिखाई देती है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, समीर की सभी संपत्ति उनकी मां ने अर्जित की है. समीर वानखेड़े के पास करोड़ो का संपत्ति है. ये बेनामी संपत्ति नहीं है.
All of Sameer’s properties r made by his mother when she was alive.definitely nt worth 50 n 100cr.Sameer owns them since 15yrs of age onwards,all documents r produced 2 the government every yr as per rules for civil servants.They r not BENAMI.Sawan ke andhe ko haryali dikhti hai.
— KRANTI REDKAR WANKHEDE (@KrantiRedkar) November 2, 2021
वहीं, नवाम मलिक के आरोपों से समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने भी पलटवार किया है. यास्मीन ने कहा है कि नवाब मलिक को अपना मेंटल स्टेटस चेक कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि महंगे सामान उनकी मां ने गिफ्ट में दिए थे. वहीं, इस मामले में समीर वानखेड़े ने भी नवाब मलिक पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है. समीर वानखेड़े ने बताया कि सलमान नाम के एक पेडलर ने यास्मीन से संपर्क किया था
A peddler, Salman had approached my sister but she doesn't take NDPS cases so she sent him back. Salman had tried to trap us via a middleman. He was arrested &he's in jail. False allegations being levelled by sharing his WhatsApp chat: Sameer Wankhede on Nawab Malik's allegations pic.twitter.com/PKVhP2BQ6M
— ANI (@ANI) November 2, 2021
Posted by: Pritish Sahay