Mumbai Fire: मुंबई के अंधेरी(ई) में साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर स्टोर में आग लग गई. हादसे में अब तक दो व्यक्तियों की झुलसने से मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियां ने किसी तरह आग पर काबू पाया. आग देर रात लगी थी.
#UPDATE | Two people have died so far in the fire incident at an electronics and hardware store near Saki Naka Metro Station in Andheri (E): BMC
— ANI (@ANI) March 27, 2023
देर रात दुकान में लगी आग: वहीं, बीएमसी के अधिकारियों ने बताया की घटना करीब रात के दो बजे की है, जब अचानक से एक दुकान में आग लग गई. आनन-फानन में मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि दुकान के अंदर एक-दो लोगों के फंसे होने की आशंका थी.
अस्पताल में तोड़ा दम: राहत और बचाव कार्य के दौरान दमकल कर्मियों को दुकान के अंदर से एक झुलसा हुआ शख्स मिल. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि आग दुकान तक ही सीमित थी, लेकिन दुकान में रखा बिजली का सामान और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
Also Read: वीर सावरकर पर बयानबाजी कर घिरे राहुल गांधी, बोले संजय राउत- बर्दाश्त नहीं करेंगे अपमान
अधिकारियों ने बताया कि दुकान में ऊपर सामान रखने वाला हिस्सा टूट कर गिर जाने के कारण बचाव कार्य में काफी बाधा आ रही थी. दुकान के अंदर जाना बेहद मुश्किल हो रहा था. इसके बाद दुकान के आगे के हिस्से को मशीन की मदद से खोद कर हटाया गया तब बचावकर्मी अंदर जा सके.
भाषा इनपुट के साथ