18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra: 24 घंटे में 24 लोगों की मौत, मृतकों में 12 नवजात, अस्पताल में मच गया हड़कंप

महाराष्ट्र: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नांदेड़ के डॉ श्यामराव वाकोडे ने कहा कि पिछले 24 घंटों में लगभग 12 बच्चों की मौत हो गई. 12 वयस्कों की भी विभिन्न बीमारियों के कारण मौत हो गई. नवजात शिशुओं समेत 24 मरीजों की मौत से अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में बीते 24 घंटों में 12 नवजात शिशुओं समेत 24 मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है. इस मामले में अस्पताल के डीन का कहना है कि मौत का कारण अस्पताल में दवाओं और कर्मचारियों का गैर जिम्मेदार रवैया है. वहीं, इस मौत के बाद लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और मामले की जांच की मांग की. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि डॉ.शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लगभग 24 लोगों की मौत की सूचना मिली है और इसलिए मैं यहां आया हूं और डीन से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि स्थिति चिंताजनक और गंभीर है. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और तत्काल सहायता प्रदान करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि करीब 70 अन्य लोगों की हालत गंभीर है. स्थानांतरित की गई कई नर्सों का प्रतिस्थापन नहीं किया गया है. सभी आवश्यक सहायता और संसाधन दिए जाने चाहिए क्योंकि स्थिति चिंताजनक है.

वहीं, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नांदेड़ के डॉ. श्यामराव वाकोडे ने कहा कि पिछले 24 घंटों में लगभग 12 बच्चों की मौत हो गई. 12 वयस्कों की भी विभिन्न बीमारियों (सांप के काटने, आर्सेनिक और फास्फोरस विषाक्तता आदि) के कारण मौत हो गई. विभिन्न कर्मचारियों के स्थानांतरण के कारण, हमारे लिए कुछ कठिनाई थी. हमें हाफकिन इंस्टीट्यूट से दवा खरीदनी थी लेकिन वह भी नहीं हुआ. साथ ही इस अस्पताल में दूर-दूर से मरीज आते हैं और कई मरीज ऐसे थे जिनका स्वीकृत बजट भी मिल गया बिंध डाली.

भाषा इनपुट के साथ


Also Read: दिल्ली को दहलाने की कोशिश नाकाम, ISIS मॉड्यूल से जुड़े तीन आतंकी गिरफ्तार, क्या था इनका मास्टर प्लान!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें