Loading election data...

COVID-19 : मुंबई के धारावी में 30 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 168 हुई

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित विशाल झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 30 नये मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है. यह जानकारी बीएमसी के अधिकारी ने दी. कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित मुंबई में धारावी अत्यधिक संक्रमित स्थानों में एक है जहां पर अबतक 11 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है

By Mohan Singh | April 20, 2020 10:22 PM

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित विशाल झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 30 नये मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है. यह जानकारी बीएमसी के अधिकारी ने दी. कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित मुंबई में धारावी अत्यधिक संक्रमित स्थानों में एक है जहां पर अबतक 11 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.

बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि नये संक्रमितों में आठ महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि नये संक्रमित धोरवाड़ा, 60 फीट रोड, शास्त्री नगर, मिनाजुद्दीन खान गाला, पीएमजीपी कॉलोनी, पद्मागोपाल चॉल, माटुंगा लेबर कैम्प, कल्याणवाड़ी, काला किला, कुंची कुर्वे नगर, मुकुंद नगर और झोपड़ पट्टी के रहने वाले हैं.

इस बीच, मध्य मुंबई के दादर में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नये मामले आए हैं जिससे इलाके में कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 552 की वृद्धि दर्ज की गई और कुल आंकड़े 4203 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 12 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 223 हो गई है. राज्य में 507 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं और एक दिन में 142 लोग ठीक हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version