मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 10 हजार का आंकड़ा छूने वाले है. बुधवार को राज्य़ में 32 मौत और 597 नए मामले सामने आए . इसके बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9915 हो गयी है.अकेले केवल मुंबई में ही 6169 मामले हो गए है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना के 597 नए मामले सामने आए है.जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 9915 हो गयी है.इस महामारी से शुक्रवार को 32 लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 400 पहुंच गयी.
32 deaths and 597 new #COVID19 cases have been reported in Maharashtra today. Total positive cases in the state stand at 9915: Public Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/ahuvc9VoOb
— ANI (@ANI) April 29, 2020
बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का पहला मामला 9 मार्च को आया था.जिसके बाद राज्य में 100 मौत दर्ज होने में 33 दिनों का समय लगा था.महाराष्ट्र में 10 अप्रैल को मौत का आंकड़ा 100 पहुचा था,जिसके बाद इसे 200 और 300 पहुंचने में 7-7 दिन का समय लगा.17 अप्रैल को राज्य में मौत का आंकड़ा 200 तक पहुंच गया था और 25 अप्रैल को यह 400 पर पहुंच गया.
राज्य में सबसे ज्यादा मामले मुंबई से आए है और मंगलवार को यहां कोरोना के 393 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6169 हो गयी.मुंबई में पिछले तीन दिनों में कोरोना के 1000 नए मामले सामने आए है.