Maharashtra में बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में 6 की मौत, IMD ने कई जिलों में जारी किया अलर्ट
महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 6 की मौत हुई है. वहीं, मौैसम विभाग ने पुणे, सतारा, सोलापुर, सांगली सहित कई जिलों में चेतावनी जारी की है.
महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में 6 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पुणे, सतारा, सोलापुर, सांगली और कोल्हापुर जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए, वहां भीषण बारिश होने की अनुमान जताया है. वहीं, आईएमडी ने रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, धुले, नंदुरबार, उस्मानाबाद, औरंगाबाद, बीड और नासिक जिलों के लिए भी ऐसी ही चेतावनी जारी की है. अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में आज और कल मानसून जोर पर रहेगा.
पुणे-सतारा मार्ग पर कटराज के निकट भूस्खलन
पुणे जिले में जबरदस्त बारिश के बीच पुणे-सतारा मार्ग पर कटराज सुरंग के निकट भूस्खलन होने की सूचना है. स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुणे नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि दोपहर के आसपास बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर गिरे, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुणे जिले और शहर में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त बारिश हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि पुणे शहर और पड़ोसी पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में सभी स्कूलों को गुरुवार को भारी बारिश की आशंका के कारण बंद करने का फैसला किया गया है.
गढ़चिरौली में ऑरेंज अलर्ट जारी
गढ़चिरौली जिले में जबरदस्त बारिश के कारण 19 गांवों के लगभग 1,920 लोगों को पिछले तीन दिन में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आईएमडी के नागपुर कार्यालय ने जिले के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि गढ़चिरौली जिले में आज सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में 97.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि गोदावरी, कलेश्वरम और इंद्रावती नदियां जिले में खतरे के निशान से ऊपर जबकि वैनगंगा, प्राणहिता और वर्धा नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही है.
Also Read: Gujarat Weather: गुजरात में मौसम का कहर जारी, 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत
बाढ़ प्रभावित गांव में फंसे 300 परिवार
हिंगोली जिले के एक गांव में करीब 300 परिवार ऐसे हैं, जो पिछले चार दिन से खाना पकाने में असमर्थ हैं, क्योंकि बाढ़ के कारण उनके खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी सामान नष्ट हो गये हैं. असाना नदी के निकट हुई जबरदस्त बारिश के कारण हिंगोली जिले के वासमत तालुक के कुरूंदा गांव तथा आसपास के इलाके में शनिवार और रविवार को बाढ़ आ गयी. राजस्व अधिकारी ने बताया कि गांव और आसपास के इलाके में करीब 14 हजार हेक्टेयर भूमि में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे फसल को नुकसान पहुंचा है और 162 पशु इसमें बह गये हैं.
(इनपुट- भाषा)