Maharashtra News: मुंबई एयरपोर्ट से 32 करोड़ रुपये के मूल्य का 61 किलो सोना जब्त, सात गिरफ्तार

महाराष्ट्र में हाल ही में कस्टम के अधिकारियों ने सोने की एक बड़ी खेप पकड़ी है. एएनआई के मुताबिक 11 नवंबर को मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने 32 करोड़ रुपये मूल्य सोना को जब्त किया. अधिकारियों ने कुल 61 किलो सोना जब्त किया था.

By Pritish Sahay | November 13, 2022 4:19 PM

महाराष्ट्र में हाल ही में कस्टम के अधिकारियों ने सोने की एक बड़ी खेप पकड़ी है. एएनआई के मुताबिक 11 नवंबर को मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने 32 करोड़ रुपये मूल्य सोना को जब्त किया. अधिकारियों ने कुल 61 किलो सोना जब्त किया था. इस घटना के बाद अधिकारियों ने सात यात्रियों को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है.

इस तरह छिपाकर लाये थे सोना: मुंबई एयरपोर्ट पर 32 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलो सोना जब्त किया गया. इस मामले में 5 पुरुष और 2 महिला यात्रियों सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोने की छड़ें उनके शरीर पर विशेष रूप से डिज़ाइन की गई बेल्ट में छिपी हुई थीं, जिसमें कई जेबें थीं, उनके धड़ के चारों ओर लपेटा गया था.

https://twitter.com/ANI/status/1591745016225202176

गौरतलब है कि मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों जो 61 किलोग्राम सोना जब्त किया है यह एक दिन में हवाई अड्डे पर जब्त अबतक की सबसे बड़ी मात्रा है. वहीं, इस मामले में कस्टम के अधिकारी ने कहा है कि आज यानी शुक्रवार को सोना जब्त किया गया उस मामले में सात यात्रियों को भी गिरफ्तार किया गया. बता दें, गिरफ्तार यात्रियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.

मामले को लेकर अधिकारी ने बताया कि पहले तंजानिया से लौट रहे चार भारतीयों के पास से एक किलो सोना जब्त किया गया. ये लोग सोना को बेल्ट में छुपाकर ला रहे थे. वहीं, इनके पास करीब 35 किलो सोना छड़ के रूप में था.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version