Zika Virus: पुणे में जीका वायरस के 7 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 73

Zika Virus: महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस के सात नये मामले सामने आये हैं. नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. जीका वायरस मच्छर जनित फ्लेवीवायरस है जो मुख्य रूप से एडीज मच्छरों के काटने से होता है.

By Pritish Sahay | August 8, 2024 4:39 PM

Zika Virus: महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस के सात नये मामले सामने आये हैं. पुणे नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. पीएमसी के अधिकारी ने कहा कि संक्रमित लोगों में 26 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. संक्रमित लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. राहत की बात है कि प्रभावितों में से फिलहाल सभी स्वस्थ हैं. बता दें, जीका वायरस का मामला प्रदेश में सबसे पहले 20 जून को सामने आया था.

चार लोगों की मौत की खबर
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरस से संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई है. हालांकि उनकी मौत का कारण जीका वायरस नहीं हैं, क्योंकि सभी पहले से ही कई बीमारियों से पीड़ित थे. संक्रमित सभी की उम्र करीब 70 साल से ज्यादा थी. इसके अलावा सभी मरीज हृदय संबंधी समस्याएं और लीवर की बीमारियां से जूझ रहे थे. जीका वायरस एक खास तरह के मच्छर काटने से फैलता है.

क्या है जीका वायरस
जीका वायरस मच्छर जनित फ्लेवीवायरस है जो मुख्य रूप से एडीज मच्छरों के काटने से होता है. इस बीमारी की सबसे पहले पहचान 1947 में अफ्रीका के युगांडा में हुई थी. जीका वायरस का असर अब भारत में भी दिखाई देने लगा है. जीका वायरस का सबसे अधिक असर गर्भवती महिलाओं में देखने को मिलता है.

जीका वायरस के लक्षण
जीका वायरस के लक्षण आम वायरल इन्फेक्शन की तरह ही होते है. इसमें पहले तेज बुखार होता है. इसके बाद सिर समेत पूरे बदन में दर्द, थकावट, शरीर पर चकत्ते निकलना, आंखों में दर्द, प्लेटलेट्स कम होना, पेट में दर्द, उल्टी आदि शामिल हैं. इससे बचने के लिए रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग, मच्छर भगाने वाली क्रीम और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने शामिल है.

Also Read: किरेन रीजीजू ने वक्फ बिल को JPC में भेजने की सिफारिश की, स्पीकर बोले- जल्द बनाएंगे कमेटी

Waqf Board Amendment Bill पर सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version