मुंबई में सरकारी इमारत की छठी मंजिल से कूदा युवक, इस कारण बच गई जान, देखिए वीडियो

मुंबई स्थित महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय से एक युवक नीचे कूद गया. इस शख्स ने इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगाई थी. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही घटना के पीछे वजह तलाशने की कोशिश कर रही है.

By Pritish Sahay | November 17, 2022 4:18 PM

Maharashtra News: मुंबई में एक शख्स ने महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय से नीचे कूद गया था. इस शख्स ने इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगाई थी. हालांकि इतनी ऊंचाई से कूदने के बाद भी उसे कुछ नहीं हुआ.

दरअसल, जिस प्रशासनिक मुख्यालय के जिस इमारत से व्यक्ति ने छलांग लगाई थी उस इमारत में जाल लगी थी. इमारत से कूदने के बाद वो वहां लगी जाल में अटक गया. काफी देर वो जाल से निकलने का जद्दोजहद करता रहा. इस बीच पुलिस को भी खबर दे दी गई.

घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को जाल से उतारा. अब इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस पता लगा रही है कि युवक इतनी ऊंचाई से क्यों कूदा.  

Next Article

Exit mobile version