महाराष्ट्र में भी दिल्ली जैसा कांड, कार के बोनट पर पुलिसकर्मी को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, चालक गिरफ्तार
वसई के व्यस्त चौराहे पर कांस्टेबल जब ड्यूटी पर था, उसी समय उसने ट्रैफिक सिग्नल पार करने पर उत्तर प्रदेश में पंजीकृत एक कार को रुकने का इशारा किया. उन्होंने बताया कि कांस्टेबल जब कार सवार से पूछताछ कर रहा था तभी अचानक चालक ने गाड़ी चला दी और पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटते हुए ले गया.
दिल्ली में नये साल के मौके पर कार से घसीट कर महिला की मौत मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि ऐसी ही घटना अब महाराष्ट्र में देखने को मिली. घटना महाराष्ट्र के पालघर का है. जहां एक कार सवार ने ट्रैफिक पुलिस के जवान को ही लादकर काफी दूर तक घसीट दिया. दरअसल वसई में ट्रैफिक सिग्नल पार करने से रोके जाने के दौरान कार के बोनट पर एक यातायात पुलिस कांस्टेबल को कार सवार ने डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा.
चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार: घटना को लेकर मानिकपुर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संपतराव पाटिल ने बताया कि कार चालक की उम्र 19 साल है और उसके पास वैध लाइसेंस भी नहीं है. उन्होंने बताया कि घटना रविवार की है और चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें, घटना के बाद पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे घटी पूरी घटना: रिष्ठ निरीक्षक संपतराव पाटिल ने पूरी घटना को लेकर कहा कि वसई के व्यस्त चौराहे पर कांस्टेबल जब ड्यूटी पर था, उसी समय उसने ट्रैफिक सिग्नल पार करने पर उत्तर प्रदेश में पंजीकृत एक कार को रुकने का इशारा किया. उन्होंने बताया कि कांस्टेबल जब कार सवार से पूछताछ कर रहा था तभी अचानक चालक ने गाड़ी चला दी और पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटते हुए ले गया.
डेढ़ किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा आरोपी: आरोपी कार सवार के गाड़ी अचानक चला देने से पूछताछ कर रहा ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार के बोनट पर गिर गया. फिर उसी हालत में कार चालक करीब डेढ़ किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिसकर्मी घायल हो गया. कई जगह उसे चोट आई है. वहीं, ट्रैफिक जाम होने पर जब कार रुकी तो राहगीरों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
भाषा इनपुट के साथ