Maharashtra News: बदलापुर के बाद अब पालघर और पुणे में भी दरिंदों ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार

Maharashtra News: महाराष्ट्र के बदलापुर में दो स्कूली छात्रों के साथ यौन शोषण के मामले को लेकर बवाल जारी है. विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. इधर पुणे और पालघर में भी दरिंदों ने नाबालिग को हवस का शिकार बनाया.

By ArbindKumar Mishra | August 24, 2024 5:23 PM
an image

Maharashtra News: पुणे के पिंपरी-चिंचवड में एक निजी स्कूल में 12 वर्षीय छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक शिक्षक और सात अन्य को गिरफ्तार किया गया है. किशोरी के परिजनों द्वारा निगडी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि शिक्षक (पीटी टीचर) छेड़छाड़ के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है लेकिन रिहा होने के बाद स्कूल ने उसे फिर से नियुक्त कर लिया था. शिकायत के अनुसार शिक्षक पिछले दो वर्षों से छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न कर रहा था.

पॉक्सो के तहत केस दर्ज

आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किये गये अन्य लोगों में स्कूल के प्रधानाचार्य, कुछ न्यासी और बोर्ड के सदस्य शामिल हैं.

Also Read: Kolkata Murder Case: सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ दर्ज की FIR, ‘वित्तीय अनियमितताओं’ की जांच शुरु

पालघर में किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तुलिंज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई निवासी युवती अपने एक दोस्त से मिलने अक्सर नालासोपारा जाती थी और इसी दौरान उसकी जान-पहचान सोनू से हुई थी जो इलाके में एक स्टूडियो में काम करता है. सोनू और उसके दोस्त ने किशोरी को कहीं बाहर घूमने जाने के लिए शुक्रवार को बुलाया और वे उसे कार में एक सुनसान जगह पर ले गए जहां दोनों ने उससे दुष्कर्म किया. लड़की के माता-पिता ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. तुलिंज पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत शुक्रवार को मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

कोलकाता डॉक्टर मर्डर के आरोपियों का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट, देखें वीडियो

Exit mobile version