14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद पावर के गढ़ बारामती में अजित पवार का शक्ति प्रदर्शन, कहा- पीएम मोदी जैसा मेहनती कोई नेता नहीं

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा देश में प्रधानमंत्री मोदी जैसा मेहनती कोई और नेता नहीं है. यह बात अजित पवार ने बारामती में शक्ति प्रदर्शन के दौरान कही. बीजेपी शिवसेना गठबंधन (एकनाथ शिंदे) सरकार में शामिल होने के बाद यह पहला मौका है जब अजित पवार बारामती में पहुंचे हैं.

अजित पवार ने बारामती में शक्ति प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि अपने चाचा से नाता तोड़ने और बीजेपी शिवसेना गठबंधन (एकनाथ शिंदे) सरकार में शामिल होने के बाद यह पहला मौका है जब अजित पवार बारामती में पहुंचे हैं और शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें, बारामती को पवार परिवार का गढ़ कहा जाता है. यहां पर डिप्टी सीएम अजित ने एक रोड शो किया. सबसे बड़ी बात की उनके रोड शो में भारी मात्रा में समर्थकों ने भाग लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा की. महाराष्ट्र विधानसभा में अजित पवार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. सफेद कुर्ता-पायजामा और पगड़ी पहनकर बारामती पहुंचे अजित पवार का फूलों से जोरदार स्वागत किया गया. गौरतलब है कि बारामती लोकसभा क्षेत्र से अजित पवार की चचेरी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं.

अजित पवार ने दिखाई पावर
रोड शो के दौरान अजित पवार का एनसीपी समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. उन पर समर्थकों ने फूलों की वर्षा की. फूल माला पहनाया. इस दौरान अजित पवार ने कहा कि उनका सरकार में शामिल होने का मकसद सिर्फ प्रदेश का विकास करना है. बता दें, शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार के साथ जुड़ने और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार का बारामती का यह पहला दौरा था.  अपने कार्यक्रम के दौरान अजित पवार ने देश में कई परियोजनाओं को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर तारीफ की.अजित पवार ने पिछले महीने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सभी को चौंका दिया था. उनके साथ एनसीपी  के आठ बागी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

बारामती के लोगों का भरोसा नहीं तोड़ूंगा- अजित पवार
अजित पवार ने अपनी रैली में बिना किसी का नाम लिए कहा कि वो बारामती के लोगों का भरोसा कभी नहीं तोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की सरकार में शामिल होने का एकमात्र कारण महाराष्ट्र का विकास था. उन्होंने कहा कि वो कभी किसी का अपमान नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने बस सच्चाई को स्वीकार किया है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अजित पवार ने कहा देश में प्रधानमंत्री मोदी जैसा मेहनती कोई और नेता नहीं है.

पीएम मोदी जैसा मेहनती कोई नेता नहीं- अजित पवार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा देश में प्रधानमंत्री मोदी जैसा मेहनती कोई और नेता नहीं है. अजित पवार ने अपने भाषण में कहा है कि भारत ने जवाहरलाल नेहरू जी को उनके नेतृत्व कौशल के लिए स्वीकार किया. लोग इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को भी उनके गुणों के लिए पसंद करते थे. अजित पवार ने कहा कि मनमोहन सिंह ने दस साल तक बतौर प्रधानमंत्री के रूप में काम किया है. अब, मोदी जी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Also Read: Nuh Violence: नूंह में शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हिंदू संगठन, प्रशासन अलर्ट, 29 अगस्त तक इंटरनेट बंद

गौरतलब है कि बीते दिनों एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा था कि पार्टी नेता और उनके भतीजे अजित पवार एनसीपी के नेता हैं. शरद पवार ने उन्हें पार्टी का हिस्सा बताया था और कहा कि लोकतंत्र के तहत वो अपने बारे में फैसला ले सकते हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के शुक्रवार को दिए इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई थी. उनका बयान था कि पार्टी में कोई विभाजन नहीं हुआ है और अजित पवार अभी भी इसके नेता हैं.  हालांकि, वह कुछ ही घंटों बाद ही अपने इस बयान से मुकर गए थे.

बता दें, शरद पवार की बेटी और एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने अपने बयान से एक दिन पहले कहा था कि अजित पवार पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक हैं. बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने अजित पवार के बारे में कहा था कि अब, उन्होंने एक ऐसा रुख अपनाया है जो पार्टी के खिलाफ है और हमने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी है और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि एनसीपी में कोई फूट नहीं होने और अजित पवार के पार्टी के नेता हैं, और इसमें कोई संशय नहीं है.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें