Sanjay Raut: ईडी की कार्रवाई के बीच संजय राउत ने बालकनी से हाथ हिलाकर किया अभिवादन, देखें वीडियो

ईडी की कार्रवाई के बीच संजय राउत ने अपने घर की बालकनी से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. जारी वीडियो में संजय राउत को निश्चित देखा जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 12:36 PM
an image

शिवसेना नेता संजय राउत के मुंबई स्थित आवास पर ईडी की कार्रवाई जारी है. इस बीच संजय राउत ने अपने घर की बालकनी से हाथ हिलाकर लोगों को अभिवादन करते दिखे. समाचार एजेंसी द्वारा जारी वीडियो में संजय राउत को निश्चित देखा गया. दरअसल, राउत को मुंबई के एक चॉल के पुनर्विकास और उनकी पत्नी एवं अन्य सहयोगियों की संलिप्तता वाले लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ की जा रही है.

इससे पहले, ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे, उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था. ईडी के अधिकारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों के साथ रविवार सुबह सात बजे राउत के आवास पहुंचे और छापेमारी शुरू की. वहीं, राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया जा रहा है.

राउत ने ईडी की कार्रवाई के कुछ ही देर बाद ट्वीट किया, मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाता हूं कि मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने लिखा, ‘झूठी कार्रवाई.. झूठा सबूत, मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा. संजय राउत ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि जय हो शिवसेना, लड़ते रहेंगे.

Also Read: शिवसेना नेता संजय राउत के घर ईडी की छापेमारी जारी, चॉल भूमि घोटाला मामले में कार्रवाई

इससे पहले ईडी ने राउत को राउत को ताजा समन जारी कर 27 जुलाई को पेशी के लिए समन जारी किया था. इस दौरान राउत संसद सत्र का हवाला देकर बुधवार को केन्द्रीय एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. गौरतलब है कि पिछले महीने शिवसेना में बगावत के कारण ठाकरे को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था. ईडी ने राउत से एक जुलाई को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी.

Also Read: Explained: ईडी के रडार पर लीडर – सोनिया गांधी से संजय राउत तक से पूछताछ, इन नेताओं पर कसा शिकंजा

Exit mobile version