Loading election data...

‘आने में बहुत देर कर दी, आपके लिए यही सही जगह थी’… अमित शाह ने अजित पवार को लेकर कह दी बड़ी बात

महाराष्ट्र के पुणे में सीआरसीएस कार्यालय के डिजिटल पोर्टल के लॉन्च पर केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि अजित दादा डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार आए हैं और मैं उनके साथ मंच साझा कर रहा हूं, मैं चाहता हूं उसे यह बताने के लिए कि बहुत समय बाद आप सही जगह पर बैठे हैं.

By Pritish Sahay | August 6, 2023 4:08 PM
an image

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र में हैं. शाह महाराष्ट्र के पुणे से सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी (CRCS) कार्यालय के डिजिटल पोर्टल की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने अजित पवार का सरकार में शामिल होने पर स्वागत किया. अमित शाह ने कहा कि अजित दादा उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं और मैं इनके साथ पहली बार मंच साझा कर कार्यक्रम कर रहा हूं. अमित शाह ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि बहुत समय बाद आप सही जगह पर बैठे हैं. शाह ने कहा कि यही जगह सही थी, लेकिन बहुत देर दी है आपने.

महाराष्ट्र के पुणे में सीआरसीएस कार्यालय के डिजिटल पोर्टल के लॉन्च पर केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि अजित दादा डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार आए हैं और मैं उनके साथ मंच साझा कर रहा हूं, मैं चाहता हूं उसे यह बताने के लिए कि बहुत समय बाद आप सही जगह पर बैठे हैं. यह सही जगह थी लेकिन आपने आने में बहुत देर कर दी.

गौरतलब है कि कार्यक्रम में शामिल महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने पुणे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनका स्वागत किया. शाह का कहना था कि यह पहली बार है कि मैं और अजित पवार एक साथ मंच पर बैठे हैं. सही मंच पर आने में आपको काफी समय लग गया.

नहीं की अमित शाह से मुलाकात- पाटिल

इधर, महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर चर्चा है कि एनसीपी नेता (शरद पवार गुट) जयंत पाटिल केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. वहीं, इस मामले में जब मीडिया ने जयंत पाटिल से सवाल पूछा तो उन्होंने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की बात खारिज कर दी. पाटिल ने कहा कि यह आपको किसने बताया कि मैने अमित शाह से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि आपको उन लोगों से पूछना चाहिए जो यह सब कह रहे हैं. कल शाम मैं शरद पवार के आवास पर था. मैं किसी से नहीं मिला हूं.

शाह का यह बयान ऐसे समय आया है जब करीब एक महीने पहले यानी 2 जुलाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार के भतीजे अजित पवार पार्टी के आठ विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी सरकार में शामिल हो गए थे. पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. जबकि छगन भुजबल और दिलीप वलसे पाटिल सहित अन्य आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. शाह ने कहा कि अजित पवार के साथ यह मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह लंबे समय बाद अब सही जगह पर बैठे हैं. यह हमेशा आपके लिए सही जगह थी, लेकिन आप यहां बहुत देर से आए.इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद थे.

गौरतलब है कि नवंबर 2019 में, विधानसभा चुनाव और बीजेपी एवं शिवसेना के अलग होने के बाद, फडणवीस और अजित पवार ने राजभवन में सुबह-सुबह एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. हालांकि, उनकी सरकार केवल 80 घंटे तक चली थी क्योंकि पवार राकांपा में वापस लौट गए थे. बाद में, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे की पार्टी ने महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के बाद ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि, पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे और 39 विधायकों द्वारा ठाकरे के खिलाफ विद्रोह करने और शिवसेना को विभाजित करने के बाद एमवीए सरकार राज्य की सत्ता से हट गई थी.

भाषा इनपुट से साभार

Exit mobile version