16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरावती केमिस्ट हत्या: सभी सात आरोपियों को एनआईए ने लिया हिरासत में, जांच जारी

एनआईए द्वारा हिरासत में लिये गये सात आरोपी मुदस्सर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफीक (24), शोएब खान (22), आतिब रशीद (22) और डॉ. यूसुफ खान बहादुर खान (44) और कथित मुख्य साजिशकर्ता शेख इरफान शेख रहिम हैं. पुलिस मामले में एक अन्य आरोपी शमीम अहमद की तलाश भी कर रही है.

महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में अभी जांच जारी है. मामले को लेकर ताजा अपडेट यह है कि सभी सात आरोपियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए,NIA ) ने हिरासत में ले लिया है. केस के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि एनआईए ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इन आरोपियों को सोमवार को अमरावती की एक अदालत में पेश किया गया था, जिसने ट्रांजिट रिमांड प्रदान की थी. हिरासत में लिये गये आरोपियों को आठ जुलाई से पहले एनआईए की मुंबई की अदालत के समक्ष पेश किया जा सकता है.

पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने क्‍या कहा

इससे पहले पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने सोमवार को बताया था कि अमरावती पुलिस को नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट और केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के बीच तार जुड़े होने के बारे में पता चला था, लेकिन मामले के ‘‘अत्यंत संवेदनशील” होने के कारण पहले इसका खुलासा नहीं किया गया. उन्होंने कहा था कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने पहले इसका खुलासा नहीं किया.

Also Read: अमरावती मर्डर केस: पुलिस पर क्‍यों उठ रही है अंगुली ? जानें सांसद नवनीत राणा ने क्‍या कहा
कौन-कौन हैं एनआईए की हिरासत में

एनआईए द्वारा हिरासत में लिये गये सात आरोपी मुदस्सर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफीक (24), शोएब खान (22), आतिब रशीद (22) और डॉ. यूसुफ खान बहादुर खान (44) और कथित मुख्य साजिशकर्ता शेख इरफान शेख रहिम हैं. पुलिस मामले में एक अन्य आरोपी शमीम अहमद की तलाश भी कर रही है.

क्‍या है पूरा मामला

यहां चर्चा कर दें कि 21 जून को तीन लोगों ने कथित तौर पर चाकू से उमेश कोल्हे पर हमला किया था. उमेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर नुपुर शर्मा का समर्थन किया था, जिन्होंने टीवी पर एक बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें