Andheri East Bypoll: उद्धव धड़े की ऋतुजा लटके ने दर्ज की जीत, कहा- पति के वादों को करुंगी पूरा
ऋतुजा लटके ने अंधेरी सीट पर धमाकेदार जीतकर अपने पति दिवंगत शिवसेना नेता रमेश लटके पर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा, वह अपने पति रमेश लटके द्वारा किये गये सभी वादों को पूरा करेंगी. ऋतुजा ने उपचुनाव में 66530 वोटों से जीत दर्ज की.
मुंबई की अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके की धमाकेदार जीत हुई. जीत के बाद ऋतुजा ने बड़ा बयान दे दिया है. साथ ही उद्धव ठाकरे ने मौजूदा एकनाथ शिंदे सरकार पर ताजा हमला किया है.
पति के वादों को करुंगी पूरा: ऋतुजा
ऋतुजा लटके ने अंधेरी सीट पर धमाकेदार जीतकर अपने पति दिवंगत शिवसेना नेता रमेश लटके पर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा, वह अपने पति रमेश लटके द्वारा किये गये सभी वादों को पूरा करेंगी. ऋतुजा ने उपचुनाव में 66530 वोटों से जीत दर्ज की. मालूम हो इस साल मई में शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया. तीन नवंबर को इस सीट पर मतदान हुआ था.
Also Read: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने चुनाव चिह्न आवंटन पर लगाया भेदभाव का आरोप, EC को लिखी चिट्ठी
Uddhav's Shiv Sena candidate Rutuja Latke wins Andheri East bypoll; says would fulfill late husband's promises
Read @ANI Story | https://t.co/z9iVuRmErw#ShivSena #rutujalatke #assemblybypolls #AndheriEastBypoll #Mumbai pic.twitter.com/EJlIo8LGqU
— ANI Digital (@ani_digital) November 6, 2022
उपचुनाव में बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का नाम लिया था वापस
मालूम हो अंधेरी पूर्वी में बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया था. इस फैसले से पहले राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस से मिलकर बीजेपी से उपचुनाव में उम्मीदवार न उतारने की आग्रह किया था. इधर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उपचुनाव की दौड़ से अपने उम्मीदवार को हटाए जाने के बाद से यह महज औपचारिकता भर रह गया था. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक तबके के विद्रोह की वजह से जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनावी मुकाबला था.
ऋतुजा लटके की जीत से पता चला लोग हमारे साथ हैं : उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ऋतुजा लटके की जीत से पता चलता है कि लोग शिवसेना का समर्थन कर रहे हैं. जीत के बाद लटके ने ठाकरे से उनके आवास ‘मातोश्री’ में मुलाकात की. ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, यह तो बस एक लड़ाई की शुरुआत है. पार्टी चिन्ह महत्वपूर्ण है लेकिन लोग चरित्र भी देखते हैं. उपचुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि लोग हमारा समर्थन करते हैं.