Mumbai Drug Case में आज आएगा कोर्ट का विस्तृत फैसला, इन शर्तों के साथ आर्यन खान मिली है जमानत
गुरूवार को सभी वकीलों की दलील सुनने के बाद जस्टिस एनडब्ल्यू सांबरे ने तीनों आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने शुक्रवार यानी आज मामले पर विस्तृत फैसला सुनाने की बात कही है. गौरतलब है कि आर्यन खान को इसी महीने की 3 तारीख को गिरफ्तार किया गया था.
ड्रग मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिल गई है. गुरूवार को मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख के गिरफ्तार बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी. अब आज इस केस में कोर्ट का विस्तृत फैसला आएगा. बता दें, आर्यन को जमानत मिल गई है लेकिन वो फिलहाल जेल में ही बंद हैं.
गुरूवार को सभी वकीलों की दलील सुनने के बाद जस्टिस एनडब्ल्यू सांबरे ने तीनों आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने शुक्रवार यानी आज मामले पर विस्तृत फैसला सुनाने की बात कही है. गौरतलब है कि आर्यन खान को इसी महीने की 3 तारीख को गिरफ्तार किया गया था.
शर्तों के साथ मिली जमानत: गौरतलब है कि आर्यन खान को कोर्ट में शर्तों के साथ जमानत मिली है. इन शर्तों के मुताबिक, आर्यन खान को अपना पासपोर्ट जमा करना पड़ेगा. शहर से बाहर जाने या विदेश में कहीं जाने के लिए पहले उन्हें इजाजत लेनी होगी. सप्ताह में एक बार हर शुक्रवार के दिन उन्हें एनसीबी के सामने बाजिरी लगानी होगी. इन शर्तों का उल्लंघन करने पर आर्यन पर कार्वाई हो सकती है.
जमानत मिलने से आर्यन खान खुश: इधर अपने जमानत की खबर सुनकर आर्यन खान के चेहरे पर खुशी है. जेल प्रशासन ने कहा है कि जब आर्यन को जमानत के बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने मुस्कुराकर शुक्रिया कहा. इसके अलावा उन्होंने अन्य कैदियों को आर्थिक मदद का भी भरोसा दिया.
ड्रग केस से जुड़े विवाद में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के लिए मुश्किलों में भी राहत की खबर है. कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि गिरफ्तारी के तीन दिन पहले पुलिस समीर वानखेड़े को नोटिस दे. वहीं, कोर्ट ने वानखेड़े की उस अपील को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कोर्ट से अपील की थी कि उनका मामले में जांच एनसीबी को ही करने दे.
जेल में डालने वाला, अब खुद जेल जाने से डर रहा है- नवाब मलिक: इधर, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर समीर वानखेड़े पर हमला बोला है. मलिक ने सोशल मीडिया में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का एक डायलॉग ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त’ पोस्ट किया. मलिक ने एक बयान में कहा कि जेल में डालने वाला अब खुद जेल जाने से डरने लगा है. वह अब बॉम्बे हाइकोर्ट में जाकर मुंबई पुलिस के खिलाफ अविश्वास दिखा रहा है. उसने जरूर कुछ गलत किया होगा, इसलिए वह अपने खिलाफ कार्रवाई से डर रहा है.
Posted by: Pritish Sahay