कुर्ला स्टेशन के अंदर चला रहा था ऑटो, वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने लिया यह एक्शन

मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन के अंदर प्लेटफॉर्म पर ऑटो ड्राइवर का ऑटो चलाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद आरपीएफ और रेलवे प्रबंधन हरकत में आयी. फिलहाल ऑटो को सीज कर लिया गया है और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Pritish Sahay | October 16, 2022 4:43 PM

मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन के अंदर प्लेटफॉर्म पर ऑटो ड्राइवर का ऑटो चलाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि रेलवे पटरियों को बगल में प्लेटफार्म के ऊपर ऑटो चल रहा है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 12 अक्टूबर को कुर्ला प्लेटफॉर्म पर ड्राइवर ऑटो लेकर पटरियों के बगल में चला गया. वहीं एक यूजर के यह वीडियो पोस्ट करने और वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे और आरपीएफ हरकत में आया.

कुर्ला स्टेशन के अंदर चला रहा था ऑटो, वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने लिया यह एक्शन 2

चालक गिरफ्तार, ऑटो सीज: वीडियो के वायरल होने के बाद आरपीएफ और रेलवे प्रबंधन हरकत में आयी. फिलहाल ऑटो को सीज कर लिया गया है और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. ऑटो चालक के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट कुर्ला में एक मामला भी दर्ज किया गया है. आरपीएम ने बताया कि ऑटो चालक को सीएसएमटी न्यायालय के सामने पेश भी किया गया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि कैसे यह चालक उसे लेकर प्लेटफॉर्म के अंदर घुस गया जबकि वहां मौजूद कुछ लोग इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद ऑटो को स्टेशन से बाहर निकाला गया. वहीं, घटना का ट्वीट वायरल होने के बाद रेलवे ने कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version