Badlapur News: बदलापुर में हुए उग्र प्रर्दशन पर महाराष्ट्र सरकार ने लिया एक्शन, 40 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल में दो बच्चियों के यौन शोषण का मामला सामने आया था. इसके मामले के सामने आने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. अब इस उग्र प्रर्दशन के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने कड़ी कार्यवाई की है और 40 लोगों को गिरफ्तार किया है और 300 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

By Kushal Singh | August 21, 2024 1:30 PM

Badlapur News: महाराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल में दो बच्चियों के यौन शोषण का मामला सामने आया था. इस मामले के खुलासे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर प्रर्दशन किया. इन प्रदर्शनकारियों ने कई जगह तोड़फोड़ किया और मार्ग अवरुद्ध किया और लोकल ट्रेन को भी रोक दिया. इसके अलावा पीड़ित बच्चियों के स्कूल के सामने एकत्र होकर वहां तोड़फोड़ और पथराव किया गया. अब इस उग्र विरोध प्रदर्शन पर महाराष्ट्र सरकार ने एक्शन लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस पुलिस ने अबतक 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही फिलहाल बदलापुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है.

Also Read: Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय के करीबी को बुलाया गया CBI दफ्तर, दौड़ता हुआ पहुंचा युवक

शहर में कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

अधिकारियों के अनुसार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. शहर में स्थिति सामान्य हो रही है. बता दें कि पिछले सप्ताह शौचालय में स्कूल के सफाईकर्मी द्वारा दो लड़कियों के कथित यौन शोषण के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया था. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एक स्थानीय स्कूल भवन पर धावा बोल दिया, जिसके बाद मंगलवार को पूरा बदलापुर शहर लगभग ठप हो गया था.

Also Read: Kolkata Case: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सोशल मीडिया से हटानी होगी पीड़िता की तस्वीरें और वीडियो

Next Article

Exit mobile version