19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Badlapur Rape Case पर शरद पवार ने कहा- महाराष्ट्र में आए दिन महिलाओं पर होता है अत्याचार 

Badlapur Rape Case: बदलापुर में दो बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर आज महाविकास अघाड़ी के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Badlapur Rape Case: बदलापुर में दो बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर आज महाविकास अघाड़ी के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे रेलवे स्टेशन पर स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने एक घंटे का मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर राज्य में महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.

बदलापुर रेप मामले पर शरद पवार ने क्या कहा?

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है, ”महाराष्ट्र में ऐसा कोई दिन नहीं होता जब महिलाओं पर अत्याचार की खबर नहीं आती. सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए, सरकार कह रही है कि विपक्ष राजनीति कर रहा है, इसे राजनीति दिखावा बता रहा है” सरकार कितनी असंवेदनशील है”

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?

बदलापुर घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं और नेताओं पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है, ”महिलाओं और बेटियों पर जो अत्याचार हो रहे हैं, 10 दिन में 12 घटनाएं हो चुकी हैं. ठाणे में हर दिन POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. हम इन सबका विरोध कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में भी जघन्य अपराध हो रहे हैं.”

महाराष्ट्र बंद पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई रोक

बदलापुर दुष्कर्म मामले को लेकर महाविकास अघाड़ी ने आज शनिवार यानी 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया था. लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार 26 अगस्त को आदेश दिया कि महाराष्ट्र बंद के इस फैसले को रद्द किया जाए. बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा था कि महाराष्ट्र बंद से आम जनता की दिनचर्या प्रभावित होती है. इसके बाद महाविकास अघाड़ी ने अब शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें