18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बाघिन की चोट’ पर शिवसेना नाराज, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- ‘बंगाल में ममता बनर्जी नहीं, BJP को डरना जरूरी’

Bengal Chunav 2021: नंदीग्राम के संग्राम में बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं. बुधवार को नामांकन के बाद ममता बनर्जी की ‘चोट’ पर सियासी बयानबाजी भी तेज है. बंगाल से लेकर दिल्ली और मुंबई तक ममता बनर्जी की चोट का दर्द महसूस किया जा रहा है. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में ममता बनर्जी की चोट पर बीजेपी से सवाल किए गए. दूसरी तरफ शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ममता बनर्जी की ’चोट’ के बहाने बीजेपी पर खूब हमले किए हैं. समाचार चैनल एबीपी से बात करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने ममता बनर्जी की चोट पर बीजेपी से लेकर चुनाव आयोग तक से सवाल पूछे हैं.

  • बंगाल की सीएम ममता की ‘चोट’ से शिवसेना नाराज

  • पार्टी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी से पूछे कई सवाल

  • कहा- ‘बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का मिसयूज करती है’

Bengal Chunav 2021: नंदीग्राम के संग्राम में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं. बुधवार को नामांकन के बाद ममता बनर्जी की ‘चोट’ पर बयानबाजी तेज है. बंगाल से लेकर दिल्ली और मुंबई तक ममता बनर्जी की चोट का दर्द महसूस किया जा रहा है. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में ममता बनर्जी की चोट पर बीजेपी से सवाल किए गए. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ममता की ’चोट’ के बहाने बीजेपी पर हमले किए हैं. समाचार चैनल एबीपी से बात करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने ममता की चोट पर बीजेपी से लेकर चुनाव आयोग तक से सवाल पूछे हैं.

Also Read: BJP का ‘मिशन-22’, जन-जन से PM मोदी के ‘मन की बात’, TMC को रोकने के लिए ‘कमल’ का मेगा प्लान
ध्रुवीकरण की पॉलिसी पर बीजेपी का जोर

प्रियकां चतुर्वेदी का कहना है कि बीजेपी चुनावों के वक्त ध्रुवीकरण की पॉलिसी पर काम करती है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हमला बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है. ममता बनर्जी जैसी सशक्त महिला इस तरह के हमलों से नहीं डरने वाली हैं. वो सशक्त तरीके से बंगाल में वापसी करेंगी. इसी से बीजेपी के नेताओं के मन में टीएमसी और ममता बनर्जी को लेकर डर बैठा हुआ है. बंगाल की जनता ने बीजेपी को भगाने का संकल्प किया है. रिजल्ट के साथ बंगाल से बीजेपी गायब हो जाएगी.

‘बाघिन की चोट’ पर शिवसेना नेता प्रियंका

दरअसल, सीएम ममता बनर्जी की चोट की तुलना सामना ने ‘बाघिन की चोट’ से की है. इस पर प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि ममता बनर्जी ने बंगाल के लिए लड़ाई लड़ी है. ममता बनर्जी ने मां, माटी, मानुष का नारा दिया है. बेइज्जती, बदतमीजी, हिंसा को ममता ना सिर्फ हराएंगी, वो सशक्त तरीके से सामने आएंगी. प्रियंका की मानें तो बंगाल में ममता बनर्जी की जगह बीजेपी को घबराने की जरूरत है. पहले बीजेपी हमले करवाती है, फिर सबको झूठा ठहराने लगती है. ममता पर हमला प्रायोजित था.


चुनाव के वक्त केंद्रीय एजेंसियों का मिसयूज

शिवसेना की तेजतर्रार नेता प्रियंका चतुर्वेदी की मानें तो सीएम ममता बनर्जी पर हमले की जांच जारी है. बिना किसी नतीजे के बीजेपी नेताओं की सीएम पर हमले पर बयानबाजी गलत है. प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि चुनाव के समय बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों को मिसयूज करती है. बंगाल के डीजीपी को हटाया गया और अगले दिन ही सीएम ममता बनर्जी पर हमला हो गया. इस साजिश की सच्चाई बंगाल और देश की जनता के सामने जरूर आनी चाहिए. घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ना जरूरी है.

Also Read: बोलछे एखन नंदीग्राम, सबार मुखे जय श्रीराम… शुभेंदु के नामांकन से पहले हल्दिया के रोड शो में ममता पर बरसीं स्मृति ईरानी
चुनाव के वक्त हिंसात्मक घटनाएं: प्रियंका

टीएमसी के चुनाव आयोग को दिए गए ज्ञापन और आयोग के जवाब पर भी प्रियंका चतुर्वेदी ने बयान दिया है. उनके मुताबिक अक्सर देखा जाता है कि चुनाव वाले राज्यों में हिंसात्मक घटनाओं का दौर देखा जाता है. बंगाल में भी ऐसा हो रहा है. लोकतंत्र में सहमति के साथ ही असहमति की जगह होती है. लेकिन, केंद्र की मौजूदा सरकार को किसी भी तरह से असहमति बर्दाश्त नहीं है. आने वाले समय में बंगाल की जनता बीजेपी की करतूतों का करारा जवाब देगी. पश्चिम बंगाल से बीजेपी साफ हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें