महाराष्ट्र के चंद्रपुर में फुटओवर ब्रिज गिरा, घायलों में कई की हालत नाजुक, रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बने पुल से एक स्लैब अचानक से गिर गया. हादसे में कई लोग घायल हो गये. घायलों में कई की हालत लाजुक है. वहीं, घटना के बाद रेलवे ने गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. रेलवे स्टेशन पर बना फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा अचानक से गिर गया. बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल हो गए. घायलों में कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, घटना के बाद सीपीआरओ सीआर शिवाजी सुतार ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Chandrapur, Maharashtra | Part of pre-cast slab of Foot over bridge at Balharshah, Nagpur division fell down at around 5.10pm today. 4 persons injured in incident & all have been shifted to Civil Hospital after giving first aid. No casualties reported: Shivaji Sutar, CPRO CR
— ANI (@ANI) November 27, 2022
गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख मुआवजा: वहीं, घटना के बाद रेलवे ने गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये बतौर मुआवजा और सामान्य रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. सीपीआरओ सीआर शिवाजी सुतार ने कहा कि घायलों को जल्दी स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिए उन्हें अन्य अस्पतालों की सुविधा देने की भी कोशिश हो रही है.
UPDATE | Railway announces Ex gratia Rs 1 lakh to grievously injured and Rs 50,000 to those who sustained simple injuries. Injured persons being given best medical treatment by shifting them to other hospitals for early recovery: CPRO CR
— ANI (@ANI) November 27, 2022
बता दें, हादसा उस समय हुआ जब कई यात्री करीब 60 फीट की ऊंचाई से पुल से ट्रैक पर गिर गए. हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ. इस हादसे में कई लोग घायल हो गये हैं. वहीं, कई लोगों की हालत गंभीर है. वहीं सोशल मीडिया पर भी हादसे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Also Read: जम्मू-कश्मीर में कितने भी सैनिक भेज दें… केन्द्र पर बरसीं महबूबा, कहा- नहीं बनने देंगे BJP का भारत