Mumbai Accident: मुंबई के कुर्ला में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां एक बस अचानक बेकाबू हो गई और कई लोगों को कुचलती हुई निकल गई. बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
कई गाड़ियों को भी मारी टक्कर
बेकाबू इंटरसिटी की बस ने कई गाड़ियों को भी टक्कर मारा है. हादसे की पूरी जानकारी अभी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गई. मौके पर पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी पहुंचकर राहत और बचाव में जुटे हैं.
बस का ब्रेक हो गया था फेल
वहीं,घटना को लेकर शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा है कि बस कुर्ला स्टेशन से रवाना हुई थी. उसका ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया. ड्राइवर डर गया और उसने ब्रेक दबाने के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया और बस की गति तेज हो गई. जिसके बाद बस आगे बढ़ती चली गई. उन्होंने कहा कि ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर सका और 30 से 35 लोगों से बस टकरा गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, 4 लोगों की हालत गंभीर है.