तूफान बिपरजॉय की दस्तक के बीच मुंबई में बड़ा हादसा, जुहू बीच पर नहाने के दौरान चार लोग डूबे, रेस्क्यू जारी
मुंबई के जुहू बीच पर 5 लोग समुद्र में डूब गये हैं. हालांकि एक शख्स को रेस्क्यू कर लिया है, लेकिन चार लोगों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. फिलहाल रेस्क्यू में बीएमसी, पुलिस, वार्ड स्टाफ और एंबुलेंस टीम खोजबीन में जुटी हुई है.
महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि मुंबई के जुहू बीच पर 5 लोग समुद्र में डूब गये हैं. हालांकि एक शख्स को रेस्क्यू कर लिया है, लेकिन चार लोगों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. सभी लापता है. वहीं, घटना के बाद लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने घटना को लेकर बताया कि जुहू बीच पर नहाने गए पांच लोग समंदर में बह गए. फिलहाल रेस्क्यू में बीएमसी, पुलिस, वार्ड स्टाफ और एंबुलेंस टीम जुटी हुई है. गौरतलब है कि तूफान बिपरजॉय को देखते हुए समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है.
Maharashtra | Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) clarifies that 5 people drowned in the sea at Juhu Beach. Out of 5 people, 1 was rescued and 4 people are still missing.
— ANI (@ANI) June 12, 2023
देखते ही देखते पानी में डूब गये सभी
बताया जा रहा है कि पांच लोगों के डूबने की घटना सोमवार शाम की है. मुंबई के जुहू बीच पर घूमने आये 5 लोग नहाने के लिए समुद्र में गए, लेकिन वे डूबने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद लाइफ गार्ड और स्थानीय लोगों ने एक शख्स को तो निकाल लिया लेकिन 4 लोग अभी भी लापता हैं.