25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Big Accident: पुणे में मजदूरों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक, लोहे के स्लैब गिरने से हुई 7 की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है. पुणे के येरवडा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लोहे का स्लैब गिर गया. हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि, 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है. पुणे के येरवडा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लोहे का स्लैब गिर गया. टीवी न्यूज रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि, हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि, 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि स्लैब डालने के लिए लोहे के सरिए से जाली बनाई गई थी. जो अचानक मजदूरों पर गिर गया. वहीं हादसे के बाद मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई. इलाके में तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. बड़ी मुश्किल से मजदूरों को निकाला गया.

वहीं हादसे के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंची, इधर, पीएम मोदी ने भी पुणे हादसे को लेकर गहरी संवेदना जताई है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि, पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत में हुए हादसे से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. मैं आशा करता हूं कि इस हादसे में घायल सभी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें