28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Badlapur Molestation: बदलापुर हैवानियत मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, भारी बवाल के बीच SIT गठित

Badlapur Molestation: बदलापुर हैवानियत मामले पर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तीन पुलिसकर्मी को निलंबित करने का आदेश दिया है. वहीं घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.

Badlapur Molestation: बदलापुर हैवानियत मामले को लेकर प्रदेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ठाणे पुलिस आयुक्त को बदलापुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, सहायक उप-निरीक्षक और हेड कांस्टेबल को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने घटना के बाद शुरुआती चरण में कार्रवाई में देरी की थी. वहीं, घटना को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. मामले की आगे की जांच एसआईटी करेगी.

एसआईटी करेगी मामले की जांच
बदलापुर के एक स्कूल में बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के मामले की जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंप दिया गया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि एसआईटी का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक रैंक की अधिकारी आरती सिंह करेंगी. महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बदलापुर स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों से बात की. उन्होंने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. इसके अलावा उस स्कूल पर भी कार्रवाई की जा रही है जहां यह घटना हुई थी.

Maharashtra के बदलापुर में 2 बच्चियों से स्कूल में दरिंदगी से मचा बवाल, ट्रेन रोकी, देखें वीडियो

महिलाओं की सुरक्षा की उठी मांग
बदलापुर के एक स्कूल में बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) ने भी गुस्सा जाहिर किया है. पार्टी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि यह बहुत दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि हर बार कहा जाता है कि वे लड़ेंगे महिलाओं के अधिकारों के लिए और उन्हें न्याय मिलेगा, लेकिन चुनाव खत्म हो जाने के बाद कोई उनकी बात नहीं सुनता. वहीं प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना के तहत लाभ नहीं चाहिए. उन्होंने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा की मांग की है.

घटना के विरोध में जारी है प्रदर्शन
बदलापुर के एक स्कूल में बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में लोगों का प्रदर्शन जारी है. बदलापुर स्टेशन लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि लोग रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं.

सीएम शिंदे ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस को स्कूल में दो छात्राओं के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप दर्ज करने का निर्देश दिया है. शिंदे ने मंगलवार को कहा कि मामले की त्वरित सुनवाई की जाएगी और एक विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया जाएगा. वहीं घटना के बाद अभिभावकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है.

स्कूल में तोड़फोड़
इधर, घटना से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में तोड़फोड़ की. वे बदलापुर स्टेशन पर पटरियों पर उतर आए और लोकल ट्रेनों का परिचालन रोक दिया. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने रेलवे स्टेशन पर पथराव भी किया. लोगों को इस बात से भी गुस्सा था की मामला दर्ज करने के लिए पुलिस ने पीड़ित परिवार को 12 घंटे का इंतजार करवाया. वहीं, प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे ने चेतावनी दी है कि यदि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही या मिलीभगत पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने प्रदर्शन कर रही भीड़ से शांति बरतने की अपील की है. घटना को लेकर स्कूल के एक अटेंडेंट को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने घटना को लेकर प्राचार्य, एक क्लास टीचर और एक महिला अटेंडेंट को निलंबित कर दिया है.

Also Read: Lateral Entry: लेटरल एंट्री पर अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी ने जताई बाबा साहेब के संविधान के प्रति प्रतिबद्धता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें