Maharashtra News: लालबाग के राजा गणेशोत्सव मंडल पर BMC की कार्रवाई, 3.66 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
Maharashtra News: गणेश उत्सव के मौके पर लालबाग के राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ने सड़कों पर 183 गड्ढे खोदे थे. जिस पर बीएमसी ने जुर्माना लगाया है. बीएमसी लालबाग के राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल पर 2000 रुपये प्रति गड्ढे के हिसाब से जुर्माना वसूला जा रहा है.
Maharashtra News: बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई के लालबाग के राजा पब्लिक गणेशोत्सव मंडल बड़ा झटका दिया है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने इस साल गणेशोत्सव के दौरान सड़क पर 183 गड्ढे बनाने के लिए लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल पर 3.66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बीएमसी ने कहा कि 2000 रुपये प्रति गड्ढे के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है.
Maharashtra | Brihanmumbai Municipal Corporation imposes a fine of Rs 3.66 lakhs on Lalbaugcha Raja Sarvajanik Ganeshotsav Mandal for creating 183 potholes on the road during Ganeshotsav this year; fine of Rs 2000 per pothole: BMC
— ANI (@ANI) September 21, 2022
गणेशोत्सव को लेकर खोदे गये थे सड़क पर गड्ढे: बीएमसी ने बताया कि इस बार गणेश उत्सव के मौके पर लालबाग के राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ने सड़कों पर 183 गड्ढे खोदे थे. जिस पर बीएमसी ने जुर्माना लगाया है. बीएमसी लालबाग के राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल पर 2000 रुपये प्रति गड्ढे के हिसाब से जुर्माना वसूला जा रहा है.
धूमधाम से मनाया जाता है गणेश महोत्सव: गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. खासकर मुंबई के लालबाग का राजा का गणेश महोत्सव. यह पूरे महाराष्ट्र में काफी विख्यात है. पर्व को लेकर बहुत सारे खंभे गाड़े जाते हैं. जिसके लिए जमीन में गड्ढे खोदे जाते हैं.
आदेश नहीं मानने पर लगा जुर्माना: बता दें. बीएमसी की और से लाल बाग के राजा गणेश महोत्सव मंडल को पहले खोदे गये गड्ढे भरने के निर्देश दिए. लेकिन बीएमसी के निर्देश के बाद भी लाल बाग का राजा का गणेश महोत्सव मंडल की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया जिसके बाद बीएमसी ने मंडल पर जुर्माना लगा दिया. अब लाल बाग के राजा गणेश महोत्सव बीएमसी को 3 लाख 66 हजार रुपये बतौर जुर्माना देगा.