मुंबई : बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस मुद्दे पर एक याचिका की सुनवाई करते हुए कहा है कि लोग अधिकतर अपने घरों में ही रहे और कोशिश करें कि कम से कम मौके पर बाहर निकले. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू के एक कथना का भी जिक्र किया. कोर्ट ने नेहरू के कथन को दोहराते हुए कहा कि जबतक लोगों के आंखों में आसूं है और पीड़ा है जब तक हमारा काम खत्म नहीं हो जाता.
लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार बॉम्बे हाईकोर्ट में शुक्रवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. याचिका में कहा गया था गैर कोविड अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई किट सहित राज्य में कोरोना के इलाज के लिए कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं की गई. राज्य में बेड की भी भारी कमी है. याचिका के सुनवाई बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता और एए सैय्यद की पीठ ने अपना फैसला सुनाया.
हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि हेल्थ बजट को बढ़ाना चाहिए. इसके अलावा, मरीजों के इलाज और टेस्टिंग की व्यवस्था युद्ध स्तर पर की जाये. कोर्ट ने फैसला सुनाने के बाद पूर्व पीएम का कथन दोहराया, जिसमें कहा गया है, ‘हमारी पीढ़ी के सबसे महानतम व्यक्ति की आकांक्षा हर व्यक्ति के आंख के हर आंसू को पोछने की रही है. ऐसा करना हमारी क्षमता से बाहर हो सकता है लेकिन जब तक आंसू और पीड़ा है, तब तक हमारा काम पूरा नहीं होगा.’
Also Read: कोरोना महामारी ने दिखाया कि सभी को समान अवसर उपलब्ध कराने वाला समाज कल्पना मात्र : मुंबई हाई कोर्ट
सीएम ठाकरे कर चुके हैं अपील– मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन की अटकलों को विराम देते हुए कहा कि राज्य में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. उन्होंने राज्य की जनता से अपील भी की वे कहीं भी भीड़ न लगाएं और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. सीएम ठाकरे ने कहा था कि अगर जनता घर से बाहर निकलेंगे तो, मजबूरन सरकार को लॉकडाउन लागू करना पड़ेगा.
मॉनसून के संख्या बढ़ने का अनुमान– आईआईटी मुंबई ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि महाराष्ट्र में मॉनसून आने के बाद कोरोना का कहर बढ़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉनसून के आने से नमी बढ़ेगी और यह इम्युनिटी को कमजोर करेगी. बता दें कि महाराष्ट्र में आज मॉनसून आने की संभावना है और यह तकरीबन चार दिनों तक रहेगी.
मरीजों की संख्या 1 लाख के पार– महाराष्ट्र में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 1 लाख से अधिक हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 1 हजार पर पहुंच गयी है. वहीं राज्य में अबतक 3700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि राजधानी मुंबई देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां पर तकरीबन 55 हजार मरीज हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra