सोनू सूद को बम्बई हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, कोर्ट ने कहा-बीएमसी ही करेगी अवैध निर्माण का फैसला
कोरोना महामारी के दौरान हजारों लोगों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू को बम्बई हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है. बम्बई उच्च न्यायालय ने सोनू सूद की याचिका को खारिज कर दिया है.
कोरोना महामारी के दौरान हजारों लोगों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू को अवैध निर्माण मामले में बम्बई हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है. बम्बई हाई कोर्ट ने सोनू सूद की याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अब बीएमसी ही इस मामले में फैसला करेगी. बता दें, अभिनेता ने कोर्ट से कम से कम 10 हफ्ते का समय मांगा था. जिसे कोर्ट ने इनकार कर दिया. बता दें, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने अवैध निर्माण को लेकर सोनू सूद के खिलाफ नोटिस जारी किया था.
गौरतलब है कि, सोनू सूद ने एक छह मंजिली रिहायशी इमारत का इस्तेमाल होटल के रुप में कर रहे थे, जिसको लेकर बीएमसी (BMC) ने सोनू सूद को नोटिस जारी किया था. इससे पहले 13 जनवरी को इस मामले में सुनवाई हुई थी, जिसमें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने सोनू को ‘आदतन अपराधी’ बताया था. नगरपालिका ने अदालत से कहा था कि अभिनेता सोनू सूद लगातार नियम तोड़ते रहे हैं.
दरअसल, सोनू सूद ने नगर निगम से बिना अनुमति लिए बगैर अपने शक्ति सागर बिल्डिंग जो कि एक रिहाइशी इमारत है, उसे होटल में तब्दील किया है. जिसके चलते बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने नोटिस जारी किया और पुलिस में भी इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसी मामले पर आज अदालत की ओर से फैसला किया जाएगा.
बता दें, सोनू सूद एक भारतीय मॉडल सह अभिनेता हैं. वो हिन्दी, तेलुगू कन्नड़ और तमिल फिल्मों में अभिनय करते हैं. टॉलीवुड फिल्मों में फिल्म अरुंधति में पशुपति के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया था. आने वाले कुछ दिनों में सोनू सूद की फिल्म फिल्म ‘पृथ्वीराज’ रीलिज होने वाली है.
Also Read: Kisan Andolan, Farmers Protest Live Updates: हरियाणा के MP और MLA ने की कृषि मंत्री से मुलाकात
Posted by: Pritish Sahay