Breaking News : पुणे के Phoenix माॅल में लगी भयंकर आग

Breaking News : पुणे के Phoenix माॅल में भयंकर आग लगी है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

By Rajneesh Anand | May 23, 2024 7:24 AM

Breaking News : पुणे के Phoenix माॅल में आज दोपहर भयंकर आग लग गई. यह माॅल पुणे के विमान नगर एरिया में स्थित है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह जानकारी भी सामने नहीं आई है कि इस दुर्घटना में कितना और किस चीज का नुकसान हुआ है.सूचना मिलते ही छह दमकल को वहां भेज दिया गया है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आगू पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. माॅल के ऊपर धुएं का गुबार दिख रहा था. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.

Next Article

Exit mobile version