महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, देखते ही देखते गिर गया बिल्डिंग का एक हिस्सा, 7 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के ठाणे में एक दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की जान चली गई. दरअसल, शुक्रवार की देर रात उल्हासनगर में एक 5 मंजिला इमारत का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. जिससे 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कुछ लोग बिल्डिंग के मलबे क नीचे फंस गये. जिन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2021 7:30 AM
  • थाणे में बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत

  • 26 साल पहले हुऑआ था बिल्डिंग का निर्माण

  • महाराष्ट्र सरकार देगी मृतक के परिजनों को 5 लाख मुआवजा

महाराष्ट्र के ठाणे में एक दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की जान चली गई. दरअसल, शुक्रवार की देर रात उल्हासनगर में एक 5 मंजिला इमारत का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. जिससे 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कुछ लोग बिल्डिंग के मलबे क नीचे फंस गये. जिन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया. वहीं मलबा हटाने का काम अब भी जारी है. जानकारी के मुताबिक उल्हासनगर स्थित सिद्धि इमारत अचानक से गिर गया. जिससे अफरा तफरी मच गई.

हादसे में 7 लोगों की गई जानः उल्हासनगर स्थित सिद्धि इमारत के भरभराकर गिरजाने से उसके मलबे के नीचे 7 लोग आ गये. जिससे सातों की मौत हो गई. लोगों की चीख-पुकार सुनकर की और लोग भी मौके पर पहुंच गए. इधर, दमकल की टीम ने मलबे में दबे लोगों को निकाला. हादसे में कुच लोग गायल भी हुए है.

महाराष्ट्र सरकार ने किया मुआवजे का ऐलानः सिद्धि इमारत हादसे को लेकर पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. लोग डरे हुए हैं. बता दें, सिद्धि इमारत को 26 साल पहले बनाया गया था. वहीं, प्रशासन की ओर से बिल्डिंग सील कर दी गई है. और जांच की जा रही है. इधर, घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को महाराष्ट्र सरकार की ओर से 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की गई है.

Also Read: कर्नाटक में वैक्सीन की किल्लत के बीच बढ़ी चिंता, कोविशिल्ड की दो डोज लेने के बाद कोवैक्सीन की तीसरी डोज ले रहे हेल्थ वर्कर्स, डॉक्टरों ने कही ये बात

उल्हासनगर में पहले भी हुआ था हादसाः गौरतलब है कि, इससे पहले 15 मई को भी उल्हासनगर में इसी तरह का हादसा हुआ था. जब एक इमारत का छज्जा गिर गया था. ऑउस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. और करीब 11 लोगों के सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

Also Read: अब बाबा के समर्थन में उतरे बीजेपी के ये विधायक, स्वस्थ भारत, समर्थ भारत अभियान की जमकर की तारीफ, बाबा के बचाव में कही ये बात

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version