कोरोना वायरस : अफवाह फैलाने वाले अज्ञात के खिलाफ पुणे में मुकदमा दर्ज
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में सोमवार को पुणे पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आपदा प्रबंधन कानून के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
पुणे : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में सोमवार को पुणे पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आपदा प्रबंधन कानून के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
Maharashtra: Pune Police have arrested one person for spreading fake video message about #Coronavirus. pic.twitter.com/aXSMzPiAtB
— ANI (@ANI) March 16, 2020
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 16 मामले पुणे और पिंपरी-चिंचवड इलाके में दर्ज किए गए हैं. एक अज्ञात व्यक्ति ने पुणे के संभागीय आयुक्त दीपक म्हैसेकर के पास संदेश भेजकर दावा किया कि कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति शहर के कोरेगांव पार्क इलाके के एक होटल में ठहरा हुआ है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दावे की पड़ताल में पाया गया कि ऐसा कोई मरीज होटल में नहीं था. जिला प्रशासन ने पहले ही आगाह किया था कि अफवाह फैलाने वाले, झूठी सूचना देने वाले और कोविड-19 से संक्रमित की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 110 हो गई है. इनमें 93 भारतीय नागरिक और 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं. देशभर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. 14 राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.